28 वे रंग रंगीले फाग महोत्सव के तहत लावा लश्कर के साथ आकर्षक रथ में सवार होकर नगर भृमण पर निकले खाटू नरेश,भव्य शोभायात्रा मैं ख्यात नाम कलाकारों ने दी प्रस्तुति,

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम मित्र मंडल नीमच के तत्वाधान में 28 वे रंग रंगीला फाग महोत्सव का आयोजन किया गया,

जिसके तहत बुधवार को बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें आकर्षक रथ में सवार खाटू नरेश नागर भ्रमण पर निकले और भक्तों को दिव्य दर्शन दिए शोभायात्रा में देश के विभिन्न प्रांतो से प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी व विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा खाटू नरेश बाबा श्याम का 28 व रंग रंगीला फाग महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम के संयुक्त संयोजक कमल बिंदल एवं मुकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रंग रंगीली फाग महोत्सव के तहत आज बुधवार को शाम 6.30 बजे नरसिंह मंदिर से पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है शोभायात्रा में दिव्य रथ में सवार होकर प्रभु खाटू श्याम नगर भ्रमण पर निकले हैं और श्रद्धालुओं को दर्शन दिए शोभायात्रा में देश के ख्यात नाम कलाकारो द्वारा प्रस्तुतियां दी गई है इस शोभायात्रा में गुजरात की ढोल पार्टी बाहुबली हनुमान यूपी का नौका विहार तिरुपति बालाजी सिंदूरी बालाजी राधा कृष्ण का जलराज शिवजी की बारात महाराष्ट्र दिल्ली की आकर्षक झांकियां फूलों की होली मालवा का प्रसिद्ध बैंड शिवजी की मनमोहक झांकी सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, शोभायात्रा में खाटू नरेश बाबा श्याम का आलोकित श्रृंगार कर आकर्षक रथ एवं दरबार भी सजाया गया था शोभायात्रा में फूलों की होली व इत्र वर्ष भी विशेष रही है शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व बाबा के भक्तों द्वारा किया गया है वही मार्ग में विभिन्न संस्थाओं द्वारा आकर्षक स्वागत द्वार बाबा का दरबार झांकियां एवं प्रसाद व स्वल्पाहार की व्यवस्था भी देखने को मिली।

Leave a comment