लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का चौथा दिन,अहमदाबाद‌ विजयी, एम ईजी बैंगलोर भी जीती,

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।लक्ष्य फाउंडेशन नीमच द्वारा शहर के राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 17 मार्च तक दूधिया रोशनी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश की जानी-मानी टीमें हिस्सा ले रही है। शुक्रवार को प्रथम मैच में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, उमराव सिंह गुर्जर ओम शर्मा ,मुकेश कालरा पूर्व खेल अधिकारी हरनारायण दीवान, पूर्व खिलाड़ी सुभाष शर्मा ,राम प्रसाद शर्मा ,मंजूर भाई ,नंदू परदेसी,आदि शामिल हुए जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल प्रतियोगिता को प्रारंभ करवाया ।पहला मैच सांय6बजे राजस्थान पुलिस, बीकानेर एवं बैंक ऑफ़ इंडिया अहमदाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें राजस्थान पुलिस बीकानेर ने आरबीआई अहमदाबाद को पेनल्टी कॉर्नर में 5 -3 से हराया।गोल में स्कोर 2-2 गोल रहा। मैन ऑफ़ द मैच योवराज सिंह रहे।इस मैच में मुख्य निर्णायक पुनीत निर्वाण और ए आर सदानंद ठाकुर मोहम्मद रईस नीमच , विनोद शर्मा थे।- दूसरा मैच एमईजी बैंगलोरऔर एम्पलाइज यूनियन नीमच के मध्य खेला गया। जिसमे हाफ टाइम बाद मैच का परिणाम0-0 गोल रहा । पेनल्टी कॉर्नर में एमआईजी बेंगलुरु में मैच को 5-4 से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच एम्पलाइज यूनियन के देवेंद्र अहीर रहे। दोनों मेन ऑफ द मैच विजेता खिलाडी को गंगाराम अहीर की स्मृति में अर्जुन सिंह अहीर काका द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मैच में मुख्य निर्णायक अतुल तिवारी, ए आर राघवेंद्र शर्मा रवि परमार इंदौर थे।दुसरे मैच मे उद्योगपति समाजसेवी कैलाश धानुका ,अखे सिंह कोठारी, बिलावर चंद्र अग्रवाल,अशफाक भाई ,अमित गोयल ,नारायण दास होतवानी ,आशीष गर्ग दीपक मोता ,अनिल नाहटा ,नवीन अग्रवाल, संजय बेगानी ,प्रदीप वधवा, शैलेंद्र गर्ग ,अनिल गोयल ,विमल गोयल, मंचासिन अतिथि के रूप में उपस्थित थे।मैच में कामेंट्री विनोद नागदा ,निर्मल देव नरेला, धर्मेंद्र साहू,लक्ष्मी नारायण लाला सफा द्वारा की गई।अतिथियों का स्वागत लक्ष्य फाउंडेशन पदाधिकारीयों द्वारा चुनरी स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।उक्त जानकारी लक्ष्य फाउंडेशन के राजीव मोता,सुरेशगोविंदानी,अक्षय गोयल दीपक गिदवानी, दीपक बंसल और गौरव वधवा द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।

Leave a comment