लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का तीसरा दिन,विक्टोरिया स्पोर्टिंग कोलकाता विजयी,जालंधर भी जीती,

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।लक्ष्य फाउंडेशननीमच द्वारा शहर के राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 17 मार्च तक दूधिया रोशनी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश की जानी-मानी टीमें हिस्सा ले रही है।

गुरुवार को प्रथम मैच में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकार राजेश मानव सुनील शर्मा चंद्रेश एरन ,मुस्तफा हुसैन,धर्मेंद्र शर्मा, विमल काठेड़ मुकेश सहारिया,श्याम गुर्जर ,सोनू खंडेलवाल राहुल जैन ,राकेश सोन, आजाद बना, आदि शामिल हुए जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल प्रतियोगिता को प्रारंभ करवाया ।पहला मैच सांय 6 बजे विक्टोरिया स्पोर्टिंग कोलकाता एवं हिमाचल इलेवन ऊना के मध्य खेला गया। जिसमें विक्टोरिया स्पोर्टिंग कोलकाता ने हिमाचल इलेवन को पेनल्टी कॉर्नर में 5 -3 से हराया।गोल में स्कोर 00 रहा।इस मैच में मुख्य निर्णायक राघवेंद्र शर्मा छिंदवाड़ा और सदानंद ठाकुर पुनीत निवार्ण नीमच ,मैच कमिश्नर फोर्श रवि परमार इंदौर थे।दूसरा मैच सीआरपीएफ जालंधर और नीमच कैंट के मध्य खेला गया।जिसमें सीआरपीएफ जालंधर ने हाफ टाइम बाद दो गोल करने में सफलता प्राप्त की ओर मैच को जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच राजेंद्र कुमार सीआरपीएफ जालंधर रहे।इस मैच में मुख्य निर्णायक विनोद शर्मा, सीवनी, ए आर अतुल तिवारी जबलपुर, रवि परमार इंदौर थे।दुसरे मैच में सांसद सुधीर गुप्ता,विधायक दिलीप सिंह परिहार,संतोष चोपड़ा,भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र भटनागर, सुनील कटारिया मंचासिन अतिथि के रूप में उपस्थित थे,तीसरे दिन मैच में कामेंट्री विनोद नागदा ,निर्मल देव नरेला, धर्मेंद्र साहू द्वारा की गई।शहर के राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में स्पर्धा के चौथे दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए जिसकी शुरुआत से 6 बजे हुई।पहला मैच राजस्थान पुलिस और रिजर्व बैंक आफ अहमदाबाद के मध्य के बीच खेला गया दूसरा मैच रात्रि 8 बजे से एमीई जी बेंगलुरु और एम्पलाइज यूनियन नीमच के मध्य खेला गया।उक्त जानकारी लक्ष्य फाउंडेशन के राजीव मोता,सुरेश गोविंदानी,अक्षय गोयल दीपक गिदवानी,दीपक बंसल और गौरव वधवा द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।

Leave a comment