सिंधी कॉलोनी की करोड़ों की जमीन का केस हाईकोर्ट में हरी नगर पालिका,5 माह बीत जाने के बाद भी नही किया खुलासा,कांग्रेस नेता प्रति पक्ष योगेश प्रजापति ने नपा अध्य्क्ष व सभापति पर लगाए आरोप,वकील बदल किया 120 करोड़ का खेल

Mahendra Upadhyay
4 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। नीमच नगर पालिका नीमच शहर की बेश कीमती सिंधी कॉलोनी की जमीन जिसकी कीमत करीब 120 करोड़ से अधिक बताई जा रही है का केस हाईकोर्ट में हार चुकी है और कैसे हारे करीब 5 माह से अधिक बीत चुके हैं परंतु नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस बात का खुलासा नहीं पार्षदों के समक्ष किया गया और ना ही मीडिया के समक्ष, इस मामले में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष व पार्षद योगेश प्रजापति ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाते हुए बताया कि परिषद से वकील बदलने के अधिकार प्राप्त कर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा और उनके ससुर सहित लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी द्वारा आर्थिक और निजी लाभ कमाने के उद्देश्य से करीब 120 करोड़ कीमती भूमि का खेल खेला गया है। योगेश प्रजापति ने बताया कि वर्ष 2007 में सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी विस्थापियों के लिए आरक्षित भूमि को मंदसौर निवासी शंकर लाल प्रेमचंद को एक्सचेंज भूमि के नाम पर विस्थापित विभाग ने आवंटित कर दी थी तत्कालीन नगर पालिका परिषद में इस कार्यवाही का विरोध हुआ था और वर्ष 2008 में नगर पालिका ने शंकर लाल को भूमि आवंटित के विरुद्ध हाई कोर्ट में दावा किया था तब से मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन था लेकिन हाई कोर्ट से निर्णय आने के पूर्व ही शंकरलाल ने प्रश्न दिन भूमि को साठगाठ किसी सुधीर शर्मा नामक व्यक्ति को बेच दी और उसके बाद प्रश्न दिन भूमि के टुकड़े पर नापा वर्तमान लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी के परिवार के 9 सदस्यों के नाम रजिस्ट्री करवाई जा चुकी है। और नई परिषद का गठन होने के बाद दिसंबर 2022 में यह मामला सुर्खियों में आया था इसके बाद पार्षद योगेश प्रजापति ने न्यायालय में अधिवक्ता बदलने की प्रक्रिया का विरोध किया था परंतु जैसे तैसे नगरपालिका अध्यक्ष और अधिकारियों ने मिलकर वकील को बदल दिया जिसका नतीजा यह रहा कि वर्तमान में नगर पालिका उक्त केस हाई कोर्ट में हार गई। आश्चर्य की बात यह भी रही कि यह फैसला 5 माह पूर्व आ चुका है परंतु नगर पालिका ने अब तक कोई अपील नहीं की है इसके पीछे उनकी मंशा उक्त जमीन को खुर्द बुर्द करने की है। नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने आरोप लगाए हैं कि नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा और उनके ससुर संतोष चोपड़ा एवं सभापति मनोहर मोटवानी सभी मिलकर नगर पालिका कि बेश कीमती जमीनों को हड़पने की साजिश रच रहे हैं योगेश प्रजापति ने आरोप लगाए हैं कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कुत्ता नसबंदी फ्लेक्स घोटाला लोक निर्माण शाखा घोटाला ट्रेचिंग ग्राउंड घोटाला जैसे कई घोटाले में अहम भूमिका निभाई है और उक्त घोटाले में उनके हिस्सेदारी भी है उनका शहर विकास से कोई सरोकार नहीं है इसका सीधा उदाहरण यहां देखने को मिलता है कि नगर पालिका ने जिस नए वकील के कारण सिंधी कॉलोनी की जमीन का कैसे हारी है उस वकील से ओपिनियन लिया गया है जिसने स्पष्ट किया है कि कैस कमजोर है डबल बैच में जाने की जरूरत नहीं है इसके बाद नगर पालिका ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की है इस प्रकार नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भूमि हड़पने के उद्देश्य से 120 करोड़ से अधिक की भूमि का खेल खेला गया है

Leave a comment