मीणा समान सेवा संगठन ने एसपी के नाम सोपा ज्ञापन,मामला देवीलाल रावत को अगवा कर मारपीट करने का

Mahendra Upadhyay
4 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।जिले ग्राम ग्राम पिपल्या चारण निवासी देवीलाल रावत को बीते दिनों कुछ लोगों द्वारा अगवा कर उसके साथ मारपीट की गई जिसको लेकर शनिवार को मीणा समाज के सदस्य बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी के नाम ज्ञापन सोपा,जिसमे बताया गया कि देवीलाल रावत पिता बंशीलाल रावत ग्राम पिपल्या चारण भानपुना से बस द्वारा नीमच आया उसके बाद उसने अपने भतीजे अजय पिता शम्भुलाल रावत निवासी पिपल्या चारण को फोन लगाया की मुझे नीमच लेने आजाओ जब अजय नीमच आया ओर उसने देवीलाल को फोन लगाया तो देवीलाल ने कहा कि गोविन्द पाटीदार मुझे उठाकर ले जा रहा है। उसके तुरन्त बाद मोबाईल बन्द हो गया, तो अजय रावत ने मुकेश पिता बंशीलाल रावत को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। मुकेश ओर देवीलाल रावत की पत्नी द्वारा नीमच सिटी थाना में पूरी घटना की जानकारी दी फिर भी पूलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की उसके दूसरे दिन दिनांक 21.02.2024 को करीब 4 बजे देवीलाल रावत का फोन छोटे भाई मुकेश के पास आया की मुझे गोविन्द पाटीदार और उसके अन्य 5 साथी उठाकर ले गए थे मेरे साथ रातभर मारपीट की जान से मारने की कोशिश कर रहे थे मैं मौका देखकर भागकर आया हु ओर मैं मैसी शोरूम चौराहा के पास हूं। मुझे लेने आ जाओ और मुकेश व देवीलाल की पत्नी के आने के बाद पुलिस थाना नीमच सिटी गए व घटना की जानकारी पुलिस को दी परंतु पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण इस पूरे मामले की जांच करवाकर उचित कार्यवाही को जाए,जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न हो और आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।ज्ञापन में बताया कि देवीलाल के साथ लुटमार और जिस प्रकार जान से मारने की कोशिश की गई है उसमें आरोपियों के उपर लुट और हाफ मर्डर की धारा लगाकर कार्यवाही की जाए,इसी प्रकार देवीलाल पिता बंशीलाल रावत की फर्म रावत इलेक्ट्रीकल्स सरवानियां महाराज की दूकान में गोविन्द पिता रमेश पाटीदार निवासी मालखेड़ा एवं अन्य साथी जो 5 व्यक्ति थे जिन्होंने दूकान में घुसकर तोड़ फोड़ की एवं देवीलाल के छोटे भाई घनश्याम रावत जो दूकान चलाता है उसके साथ मारपीट की गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देकर दूकान का सामान बाहर फेंक दिया। दूकान में ताला लगाकर चाबी साथ लेकर चले गए थे जिसका आवेदन सरवानियाँ महाराज चौकी पर दिया गया है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने की वजह से इन बदमाशों के हौंसले बुलन्द हो गए। उसके 15 दिन बाद देवीलाल मोटर साईकल से नीमच आ रहा था रास्ते में गोविन्द पाटीदार ने फिर रोक कर देवीलाल के साथ हाथापाई की व जान से मारने की धमकी दी जिसकी भी शिकायत देवीलाल रावत नीमच सिटी थाना में करने गया तो पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किए वहाँ से भगा दिया। पूर्व में भी अरनिया मामादेव निवासी बालकंवरी बाई एवं बहन पूजा के साथ भी इसी प्रकार की घटना हुई थी जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई थी जिससे दोषी लोग बाहर घुम रहे है और निर्दोष हमारी बहन-बेटी जेल में है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन चन्द नेताओं एवं गुण्डों की कठपुतली बन कर रह गया है।

Leave a comment