सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों व समाज जनों ने सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन,दोषी पर कड़ी कार्यवाही ओर मुवाएजे की मांग

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्वालटोली से कलेक्टर चौराहा के बीच शुक्रवार देर शाम अज्ञात ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए जिन्हें गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया।वहीं मृतक का शव परीक्षण आज शनिवार को सुबह नीमच जिला चिकित्सालय में किया गया,जिसके बाद शव परिजनों को सोपा गया।उक्त मामले में समाज जनों व परिजनों द्वारा मृतक के शव को ग्वालटोली से कलेक्टर चौराहे के बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए दोषी ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार भारत उर्फ छोटू पिता मुरारी लाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सुआ खेड़ा अपने दो साथी राधेश्याम पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी टीचर कॉलोनी और विकास पिता बालकिशन माली उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सावन के साथ ग्वालटोली से कलेक्टर चौराहे की ओर जा रहा था इसी दौरान शुक्रवार देर शाम सामने से आ रहे ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में भारत उर्फ छोटू की मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य दो घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है उक्त मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने दोषी ट्रक चालक पर कार्रवाई एवं मुआजे की मांग को लेकर चक्का जाम किया था, जानकारी में यह भी सामने आया है कि उक्त प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ओर जिला प्रशासन की ओर से 2 लाख की आर्थिक सहायता नीमच विधायक निधि से 25000 एवं ग्राम पंचायत व नगर पालिका द्वारा 5-5 हजार की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को की गई है।

Leave a comment