अनुमति निरस्ती के बाद भी धड़ल्ले से जारी है निर्माण कार्य,बेस मेन्ट सहित 4 मंजिला नियम विरुद्ध तान दी बिल्डिंग,शिकायत पर टीएनसी की टीम पहुची मोके पर, दिए निर्देश,

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। शहर के गोमाबाई रोड स्थित रोटरी क्लब हाल के सामने निर्माण अनुमति निरस्त होने के बाद भी भवन मालिक द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है,जिसकी शिकायत टाउन एंड कंट्री विभाग को मिली थी इसके बाद शुक्रवार को टाउन एंड कंट्री विभाग उपसंचालक विनीता दर्श्यामाकर और सहायक मानचित्रकार सुनील महावर मौके पर पहुंचे जहां अवैध तरीके से किया जा रहा भवन निर्माण का निरीक्षण कर मौके पर नपती भी की गई।टाउन एंड कंट्री विभाग उपसंचालक विनीता दर्श्यामाकर ने बताया कि गोमाबाई रोड रोटरी क्लब के सामने सतीश पिता अंबालाल भटनागर द्वारा भवन निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसमें बेसमेंट की अनुमति नहीं होने के बावजूद भी बेस मेन्ट बनाया गया और अनुमति निरस्त होने के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है इसकी शिकायत विभाग को प्राप्त हुई थी जिस पर आज मौका निरीक्षण कर मोके पर नपती भी की गई है यहां नियम विरुद्ध निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।बतादे की विगत 16 अक्टूम्बर को भी नगर पालिका के अधिकारी अमले के साथ मौके पर पहुंचे थे और कार्रवाई को अंजाम देते हुए निर्माण कार्य रुकवाया गया था साथ ही भवन पर लगी अस्थाई सेटिंग को भी हटाने की कार्रवाई की गई थी। जानकारी के अनुसार गोमाबाई रोड रोटरी क्लब के सामने सतीश पिता अंबालाल भटनागर द्वारा भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें बेसमेंट की अनुमति नहीं होने के बावजूद भी बेसमेंट बनाया गया था नियम के अनुसार वाहन पार्किंग के लिए 7 फीट की हाइट पर बेसमेंट बनाया जाता है परंतु भवन मालिक सतीश पिता अंबालाल भटनागर द्वारा बेसमेंट की हाइट 12 फीट दी गई इसके बाद टाउन एंड कंट्री विभाग द्वारा उक्त भवन की निर्माण अनुमति निरस्त कर दी गई, टाउन एंड कंट्री विभाग द्वारा अनुमति निरस्त के बाद नगर पालिका द्वारा भी अपनी ओर से दी गई निर्माण अनुमति को निरस्त किया गया।बावजूद उसके भवन मालिक द्वारा निर्माण कार्य निरंतर किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि इस मामले में पार्षद प्रतिनिधि अशोक जोशी द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए विभाग से जवाब तलब किया गया था, इस भवन को लेकर नगर पालिका एवं भवन मालिक के बीच न्यायालय में वाद भी दायर है। वही जानकारी मैं यह भी सामने आया है कि नगर पालिका द्वारा सतीश भटनागर को निर्माण हेतु किसी भी प्रकार की अनुमति प्रधान नहीं की गई है परंतु बावजूद उसके वर्तमान में सतीश भटनागर द्वारा मौके पर बेसमेंट सहित चार मंजिला बिल्डिंग दान दी गई है और पांचवी मंजिल पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

 

Leave a comment