ग्राम बड़कुवा जमीन विवाद मामले में बंसी गुजर पर हुवा जानलेवा हमला,गभीर अवस्था मे निजी अस्पताल किया भर्ती,उपचार जारी,गुजर समाज ने प्रशासन को दिया दो दिवस का अल्टीमेटम दोषियों पर हो करवाई

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम बड़कुवा में जमीन का क्रय विक्रय मामला तूल पकड़ता जा रहा है।जमीन को लेकर निरन्तर शिकायतों के दौर के बाद अब क्रेता बंशी गुजर पर विक्रेता पक्ष के भाई बंधु नाराज पक्ष द्वारा धोखाधड़ी से घर बुलाकर जानलेवा हमला किया गया और उसे मनाना सन स्थिति में पहुंचा दिया जिसके बाद बंसी गुर्जर को तत्काल मानस शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया यहां से गंभीर अवस्था के बाद बंसी गुर्जर को शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया उक्त घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गुजर समाज के पदाधिकारी व समाजजन निजी चिकित्सालय पहुंचे थे। गुप्त घटना के विरोध में गुर्जर समाज ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दो दिवस के भीतर दोषियों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा दो दिवस बाद गुर्जर समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। गुर्जर समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन के मालिक विक्रेता दो भाइ खलील मोहम्मद पिता युनूस खा निवासी बडकुआं और उसके भाई आरिफ खान ने बंशी गुर्जर को अपनी स्वैच्छा से पैसों की जरूरत होने के कारण जमीन बेची थी जिसके समस्त दस्तावेज बंसी गुर्जर के पास है।परंतु उपरोक्त दोनों बेचवाल व्यक्तियों का बडा भाई इदरिश जमीनें नहीं बेचना देना चाहता है, जबकि उक्त दोनों भाइयों ने उसके हिस्से की जमीन अपनी स्वेच्छा से बंसी गुजर को बेची है। तुम मामले को लेकर इदरीश वह उसके परिवार द्वारा कई झूठी शिकायतें भी पूर्व में की थी जिसका खंडन गुर्जर समाज द्वारा किया गया था और इदरीश पर कार्रवाई की मांग की थी परंतु उक्त मामले में कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आज मंगलवार को इदरीश द्वारा बंसी गुर्जर को धोखे से अपने घर बुलाया था और कहा था कि हम भी हमारी जमीन आपको बेचना चाहते हैं हम पूरे मामले में समझौता करना चाहते हैं लेकिन जब बंसी गुर्जर उसके घर पहुंचा तो उन्होंने योजना पर तरीके से अपने साथियों के साथ धारदार हथियारों से लेस होकर बंसी गुर्जर पर जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में बंसी गुर्जर गंभीर घायल है गुर्जर समाज प्रशासन से मांग करता है कि दो दिवस के भीतर इदरीस व इस घटना में शामिल सभी दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।अन्यथा गुर्जर समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।

Leave a comment