अंतर विभागीय समिति ने की आतिशबाजी और विस्फोट दुकानों पर की जांच, फायर सेफ्टी ऑडिट पाया गया स्पॉइल,दिए आवश्यक निर्देश

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। हरदा में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया जहा मंगलवार देर शाम अंतर विभागीय समिति द्वारा शहर के राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम अफीम फैक्ट्री के सामने स्थित आतिशबाजी और विस्फोटक बंदूक की दुकान पर अचानक टीम पहुंची,ओर टीम के द्वारा फायर सेफ्टी सहित स्टॉक एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई।जांच के दौरान उपरोक्त दोनों दुकानों पर फायर सेफ्टी ऑडिट स्पॉइल पाया गया, इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने फायर सेफ्टी ऑडिट बनाने के निर्देश संबंधित दुकानदारों को दिए। एसडीम डॉक्टर ममता खेड़े ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर अंतर विभागीय समिति द्वारा आज राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम स्थित चौरसिया फटाका सेंटर,ओर राम अवतार सोनी आर्म्स एंड एम्युनेशन डीलर के यहां कार्यवाही करते हुए आतिशबाजी व विस्फोटक भंडारण पर अपेक्षित सुरक्षा नियमों की जांच की है जिसमें यह देखा गया है कि दुकान संचालकों द्वारा आतिशबाजी व विस्फोटक भंडारण पर आवश्यक सुरक्षा नियमों को अपनाया जा रहा है या नहीं इस दौरान आतिशबाजी भंडारण स्टॉक सहित अन्य दस्तावेजों की जांच यहां की गई है जिसमें फायर सेफ्टी ऑडिट स्पॉइल पाया गया है जिसे रिन्यू कराने के निर्देश दिए गए हैं एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए।कार्यवाही के दौरान एसडीम ममता खेड़े,नायाब तहसीलदार संजय मालवीय, नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ शाहिद अंतर विभागीय समिति के सदस्य मौजूद रहे।बतादे की मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 11 लोगों के मौत की खबर सामने आई है वही इस हादसे में 60 से अधिक लोग घायल भी बताए गए हैं.कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है. दर्दनाक हादसे में जान गवाने वाले परिवारों के लिए पीएमओ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से मुआवजे का एलान किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,सीएम मोहन यादव और अन्य ने संवेदनाए भी प्रकट की है,

Leave a comment