बिना अनुमति खुले में मिट व्यापार करने पर प्रसाशन ने की कार्यवाही,देर रात दुकान की सील

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।सीएम डॉक्टर मोहन यादव के आदेश खुले में मीट व्यापार पर प्रतिबन्ध के बाद भी शहर में अब तक मिट व्यवसाइयों द्वरा चोरी छुपे खुले में मीट व्यापार किया जा रहा है सागर मंथन जिसकी शिकायत प्रसाशन को प्राप्त हो रही थी उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुवे गुरुवार देर शाम कलेक्टर दिनेश जेन के निर्देश पर एसडीएम ममता खेड़े ने नपा कर्मि हेमंत कलोशिया व अन्य के साथ मोके पर पहुच कर दुकान पर कार्यवाही करते हुवे दुकान को सील किया। सागर मंथन को मिली जानकारी के अनुसार केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हेडगेवार बस स्टेण्ड की दुकान न 30 में हिन्दू झटका मटन शाप के संचालक भय्यू चंदेल द्वरा चोरी छुपे खुले में मिट का व्यापार किया जा रहा था।जिसकी शिकायत प्रसाशन को प्राप्त हुई थी जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर दुकान को सील किया गया है।बता दे कि सीएम के आदेश के बाद नपा नीमच द्वरा बसस्टैंड के पास मिट व्यवसाइयों के लिए मिट मार्किट बनाया गया था और दुकाने आवंटित की गई थी परंतु अब भी कई दुकान दार उक्त मार्केट में मीट व्यवसाय के लिए तैयार नही है और पूर्व स्थल व घर से ही चोरी छुपे मिट का व्यापार किया जा रहा है।वही बीते मंगल वार को बघाना के मिट व्यवसाइयों द्वरा बघाना में ही व्यापार करने की अनुमति प्रसाशन से मांगी है।

Leave a comment