नीमच।महेंद्र उपाध्याय। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बीवी बांग्ला नंबर 26 स्थित टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर द्वारा नीमच से त्रिपुरा भेजे गए टीशर्ट के पार्सल से कुछ टीशर्ट चोरी कर लिए और उनका उपयोग भी किया गया जिस पर कंपनी संचालक पार्सल मालिक द्वारा अपने टीशर्ट की पहचान करते हुए उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई जिस पर उसने हम्मालों द्वारा पार्सल से टीशर्ट चोरी करने की बात कही, परंतु जब पार्सल मालिक द्वारा दबाव डालकर पूछा गया तो पूरा मामला स्पष्ट हो हुवा।
इसके बाद पार्सल मलिक टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट पर पहुंचे और हम्मालों से भी पूछताछ की गई इसी बीच सूचना पर कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां पुलिस द्वारा टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट के मैनेजर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है
उक्त मामले में पार्सल मालिक संजय गोपावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी खुद की एक कंपनी डेडबिट फैशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग त्रिपुरा से होती है और उनके कुछ टीशर्ट में डिफेक्ट आने के कारण उनके द्वारा बीते कल दो पार्सल नीमच से त्रिपुरा के लिए टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजे गए थे जिसमें से एक पार्सल में से टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट के मैनेजर द्वारा कुछ टीशर्ट निकाल लिए गए और उनको पहनकर उसका उपयोग भी किया गया जब हमने मैनेजर को उक्त टीशर्ट पहने हुए देखा तो उससे हमने पूछताछ की की यह टीशर्ट तो हमने पार्सल के में भेजे थे जिस पर मैनेजर कर्मवीर द्वारा पहले तो बहाने बाजी की गई फिर बादमे टीशर्ट हम्मालों द्वरा चोरी करना बताया,
जिसके बाद संजय गोपावत अपने अन्य परिजनों के साथ मैनेजर को लेकर टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पहुंचे ओर हम्मालों से पूछ ताछ की तो उन्होंने उक्त घटना कारित करने से मना कर दिया बाद में स्वयं कर्मवीर द्वारा स्वीकार किया गया कि यह टीशर्ट मेरे द्वारा निकाले गए थे यही नहीं मैनेजर कर्मवीर द्वारा कुछ टीशर्ट हम्मालों को बेचे भी गए थे। वही उक्त मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट के मैनेजर कर्मवीर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई और बेचे गए टीशर्ट भी बरामाद किये गए।