नीमच।महेंद्र उपाध्याय। प्रतिवर्ष अनुसार ईस वर्ष भी नवोदय विद्यालय रामपुरा द्वारा कक्षा छठी के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। नवोदय चयन परीक्षा शनिवार को जिले के 13 सेंटरों पर आयोजित की गई इस चयन परीक्षा में कक्षा पांचवी में अध्ययन रत लगभग 3513 बालक बालिकाओं द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया था। उक्त संदर्भ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 की प्रभारी प्राचार्य कृष्ना पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष कक्षा छठी के लिए नवोदय विद्यालय रामपुरा द्वारा चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष यह परीक्षा 20 जनवरी शनिवार को जिले के 13 सेंटरों पर आयोजित की गई है जो सुबह 11..30 से 1.30 बजे तक आयोजित हुई है चयन परीक्षा के लिए कुकड़ेश्वर में दो सेंटर रामपुर में दो सेंटर मानसा में दो सेंटर रतनगढ़ में एक सेंटर सरवानिया महाराज में एक सेंटर जावद में दो सेंटर और नीमच शहर में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र बनाया गया था उपरोक्त सभी केंद्र पर लगभग 3513 बच्चों ने अपना पंजीयन करवा कर परीक्षा में भाग लिया है।