Ad image

मंडी व्यापारी के वाहन की डिक्की से चोरी हुई 1 लाख से अधिक की राशि,पुलिस सहित मंडी अधिकारी जुटे जाँच में

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंगेरा नई कृषि उपज मंडी परिसर स्थित प्याज मंडी में शुक्रवार प्याज व्यापारी के साथ एक लाख से अधिक की चोरी का एक मामला सामने आया है घटना के बाद मंडी अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची है जहां मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं मंडी मंडी इंस्पेक्टर समीर दास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुरेका ट्रेडर्स के संचालक नमित उर्फ निक्कू अग्रवाल शुक्रवार सुबह 11:00 बजे के लगभग अपने वाहन एक्टिवा क्रमांक एमपी 44 एमएस 5197 से नई कृषि उपज मंडी पहुंचा था और उसकी गाड़ी की डिक्की में करीब 126000 रखे हुए थे जैसे ही वह व्यापारी गाड़ी साइड में लगाकर मंडी की नीलामी में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति मुंह पर गमछा बंद कर आया और व्यापारी के वाहन को घसीटता हुआ एक साइड ले गया जहां कोई नहीं था इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्यापारी के वाहन की डिक्की तोड़ी गई और उसमें रखें 1 लाख 26 हजार रुपए निकाल कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद घटना की सूचना व्यापारी द्वारा मंडी अधिकारियों एवं पुलिस को दी गई व्यापारी की सूचना पर पुलिस और मंडी अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मंडी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मंडी इंस्पेक्टर समीर दास ने बताया कि इस घटना में करीब तीन लोग शामिल है और सीसीटीवी फुटेज में मुख्य द्वार से एक एक्सेल क्रमांक एमपी 44 एमडी 8630 को अंदर आते और जाते देखा गया है संभवत उक्त वाहन चालक ही इस घटना को कारित करने में शामिल है फिलहाल सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं मामले में पुलिस भी जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment