नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। नीमच जिला चिकित्सालय परिसर स्थित मनोरंजन कक्ष में गुरुवार देर शाम 7 से 8 के बीच शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई।आग की सूचना पर सिविल सर्जन महेंद्र पाटील सहित अन्य चिकित्सक मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिस पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया इस आग में मनोरंजन कक्ष में रखे,कूलर,फ्रिज,ट्रायसाइकिल,एनएस सहित हजारों के समान जलगए। सिविल सर्जन महेंद्र पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मनोरंजन कक्ष में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी इस मनोरंजन कक्ष में डायलिसिस का सामान और मानव सेवा समिति का सामान भी रखा हुआ था जो जल गया है समय रहते आग पर काबू पा लिया था इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है आग की घटना में जो सामान जला है उसका आकलन किया जा रहा है।