Ad image

ग्राम बड़कुवा जमीन विवाद मामले में निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्यवाही की मांग,गुजर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को सोपा ज्ञापन

Mahendra Upadhyay
4 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम बड़कुवा में जमीन का क्रय विक्रय मामला तूल पकड़ता जा रहा है।जमीन को लेकर निरन्तर शिकायतों का दौर जारी है जहां सर्वप्रथम ग्राम बड़कुवा निवासी इदरीस नामक व्यक्ति व परिवार द्वारा बंशी गुजर निवासी ग्राम नलवा नामक व्यक्ति पर जबरन जमीन पर कब्जा कर क्रय करने के आरोप लागए थे।वही अगले दिन जमीन के मालिक विक्रेता दो भाइ खलील मोहम्मद पिता युनूस खा निवासी बडकुआं और उसके भाई आरिफ खान ने बंशी गुर्जर को अपनी स्वैच्छा से पैसों की जरूरत होने के कारण जमीन बेचने की बात कह कर इदरीस द्वरा की गई झूटी शिकायत पर कार्यवही की मांग एसपी के समक्ष आवेदन देकर की।शिकायतकर्ता खलील मोहम्मद पिता युनूस खा निवासी बडकुआं और उसके भाई आरिफ खान ने शिकायत में उल्लेख किया था कि उसके पिता के तीन पुत्र है। एक और बडा भाई इदरिश हमारी जमीनें नहीं बेचना देना चाहता है, जबकि उसके हिस्से की जमीन अलग गांव में स्थित है। वह भाईयों की जमीन हडपना चाहता है, बीते कुछ माह पूर्व दोनों भाईयों ने बडकुआं में स्थित अपने हिस्से की जमीन बंशी गुर्जर को पूरी लिखा पड़ी कर वेध तरीके से बेची है जिसके रूपए बंशी गुर्जर ने हमे दिए। लेकिन एक अन्य भाई इदरिश ने अवैध राशि वसूलने के लिए बीते दिनों कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को झूठी शिकायत की, जिसमें झूठा आरोप लगाया कि बंशी गुर्जर जमीन हडप रहा है,पर हकीकत यह है कि बंशी गुर्जर ने उनके परिवार से कोई धोखा दड़ी नही की।उक्त मामले को लेकर शनिवार को गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी के समक्ष एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे समाज के बंसी गुर्जर निवासी ग्राम नलवा ने खलील मोहम्मद पिता युनूस खा निवासी बडकुआं और उसके भाई आरिफ खान से उनके हिस्से की जमीन पूर्ण लिखा पड़ी कर खरीदी है और जमीन खरीदी मामले में किसी प्रकार की कोई जोर जबरदस्ती या धोखा दड़ी भी नहीं की गई है ग्राम बड़कुआ निवासी इदरीश व उसके परिवार द्वारा बंसी गुर्जर को अपराधी किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है जबकि बंसी गुर्जर पूर्व में अपराधी था जिसकी सजा वह कट चुका है अब वह सदा जीवन व्यतीत कर खेती कार्य कर रहा है परंतु इदरीस व उसके परिवार एवं कुछ लोगों द्वारा प्रशासन पर दबाव डालकर जबरन झूठी शिकायत की जा रही है जिसको लेकर स्वयं भूमि स्वामी खलील मोहम्मद पिता युनूस खा निवासी बडकुआं और उसके भाई आरिफ खान ने भी एसपी को आवेदन देकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है उक्त मामले को लेकर आज गुर्जर समाज द्वारा भी जमीन विवाद को समाप्त करने व मामले में निष्पक्ष जांच कर झूठी शिकायत करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सोपने के दौरान ग्राम बड़कुआ सरपंच शंकर गुर्जर, ग्राम हतुनिया सरपंच प्रहलाद गुर्जर,गुर्जर समाज के सदस्य मदन गुर्जर, वीरू गुर्जर, मनोहर गुर्जर,शिवम गुर्जर,सुनील पुरोहित, पप्पू गुर्जर,राम नारायण गुर्जर, परसराम गुर्जर सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment