Ad image

ग्राम बड़कुवा जमीन विवाद मामले में आया नया मोड़,बीते दिनों हुई थी शिकायत,विक्रेता भाईयों ने किया खुलासा,एसपी के नाम सोपा आवेदन

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।बीते कुछ दिनों पूर्व बंशी गुर्जर निवासी नलवा के खिलाफ एक परिवार द्वरा आवेदन दिया गया था। जिसमें पीड़ित पक्ष द्वारा बंसी गुर्जर और उनके साथियों पर जबरन जमीन पर कब्जा कर लड़ाई झगड़ा करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी इस मामले में नया मोड तब आया, जब बंशी गुर्जर को अपनी स्वैच्छा से पैसों की जरूरत होने के कारण जमीन बेचने वाले दोनों भाईयों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता खलील मोहम्मद पिता युनूस खा निवासी बडकुआं और उसके भाई आरिफ खान ने शिकायत में उल्लेख किया कि उसके पिता के तीन पुत्र है। एक और बडा भाई इदरिश हमारी जमीनें नहीं बेचना देना चाहता है, जबकि उसके हिस्से की जमीन अलग गांव में स्थित है। वह भाईयों की जमीन हडपना चाहता है, बीते कुछ माह पूर्व दोनों भाईयों ने बडकुआं में स्थित अपने हिस्से की जमीन बंशी गुर्जर को पूरी लिखा पड़ी कर वेध तरीके से बेची है जिसके रूपए बंशी गुर्जर ने हमे दिए।, लेकिन एक अन्य भाई इदरिश ने अवैध राशि वसूलने के लिए बीते दिनों कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को झूठी शिकायत की, जिसमें झूठा आरोप लगाया कि बंशी गुर्जर जमीन हडप रहा है,पर हकीकत यह है कि बंशी गुर्जर उनके परिवार में मुसिबत के समय में मदद कर जमीन के बाजार मूल्य के भाव दिए। इदरिश के मंसूबे कायमाब नही हुए तो इदरिश ने झूठी शिकायत की, जबकि पूरा गांव नलवा और आसपास के गांव भलीभाति जानते है कि इदरिश गलत है, वह भाईयों का हिस्सा नहीं बेचने देना चाहता है, जबरन उनके हिस्से को जमीन हडपना चाहता है। दोनों भाई खलील और आरिफ ने उसके भाई इदरिश पर कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment