नीमच।महेंद्र उपाध्याय।बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले खेड़ा पति बालाजी मार्ग स्थित पोस्ता व्यापारी विक्रम अजमेरा की फर्म गोडाउन वीके इंटरप्राइजेस पर नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को छापा मार कार्रवाई की गई है यहां सीबीएन नारकोटिक्स के अधिकारी करीब 4 से 5 वाहनों में पहुंचे थे जहां सुबह से कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे विभागीय टीम यहां पहुंची थी और जांच पड़ताल शुरू की गई 6 घंटे से लगातार अधिकारियों की टीम गोदाम में ही कार्यवही को अंजाम दे रही हैऔर दस्तावेज के साथ अन्य जानकारी जुटा रही है।गौरतलब है कि बीते दिनों सीबीएन की टीम ने कई बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया था। जिसमे धोलपाली से जुड़े कई मामले उजागर हुए थे। और कई पोस्ता व्यापारियों के गौदामों से मादक पदार्थ भी जप्त किया गया था।इसी कड़ी में यह कार्यवाही होने की आशंका जताई जा रही है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, विक्रम अजमेरा के गोदाम पर भी सीबीएन धोलापाली से जुड़े किसी मामले को लेकर पहुंची है, या मामला कुछ और ही है। मामले को लेकर अब तक आधिकारिक जानकारी नही मिल पाई है।