Ad image

खुले में मांस विक्रय करने वाले व्यापारियों पर चला प्रशासन का डंडा, कई दुकानें हुई सील, सामान भी किया जप्त, मीट मार्केट में व्यापार करने दिए निर्देश

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।मप्र शाशन मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश का पालन करते हुए मंगल वार को जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने खुले में मटन विक्रय कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की व दुकानें सील की गई।जिला प्रसाशन द्वरा मूलचंद मार्ग खरी कुआं और प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र में खुली मटन की दुकानों को सील किया है,कार्यवाही के दौरान मटन व्यापारियों द्वारा जमकर विरोध भी किया गया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने लगातार कार्रवाई की। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा जो कार्रवाई का विरोध करने वाले लोगों को समझाइए देता रहा और इधर नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग का अमला कार्रवाई करता रहा। करीबन एक दर्जन से अधिक दुकानों को सील कर दिया गया और सभी मटन मछली अंडे और मांस विक्रेताओं को निर्देश दिए गए की नए मटन मार्केट में अपनी दुकानों को प्रारंभ करें अन्यथा यह कार्रवाई प्रतिदिन चलेगी। नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी केएल शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि अब तक 19 दुकानों को सील किया गया है यह कार्रवाई मूलचंद मार्ग खरी कुआं क्षेत्र में की गई है नीमच में सभी दुकानों को अल्टीमेटम दिया गया हैं कि वह खुले में मांस नहीं बचें। एसडीम ममता खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री के आदेश को लेकर कई बार मटन व्यापारियों से मीट मार्केट में व्यापार करने को लेकर अनुरोध किया गया था बावजूद उसके खुले में मीट मटन का व्यापार जारी था जिसकी शिकायत मिल रही थी जिस पर आज कलेक्टर के निर्देश पर यहां कार्रवाई की जा रही है और सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि जिन लोगों को दुकान मीट मार्केट में अलाट की गई है वह अपना व्यापार मीट मार्केट में करें और जो मिट मार्केट में नहीं जाना चाहता ऐसे लोगों की दुकानें सील की गई है यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment