Ad image

सिटी थाना क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की वारदात,बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार,मामले में पीड़ित पक्ष ने एसपी के नाम सोपा आवेदन

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर में बीते बुधवार को दोपहर 1:30 बजे के लगभग एक बुजुर्ग महिला के गले से दो अज्ञात बदमाश बाइक सवार युवक सोने की चेन झपट फरार हो गए, घटना के संदर्भ में पीड़ित पक्ष ने संबंधित सिटी थाने पर शिकायत दर्ज कराई है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं वहीं उक्त मामले में शुक्रवार को पीड़ित पक्ष से परिजन एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उसने एसपी के नाम एक शिकायती पत्र सोप दोषियों की गिरफ्तारी और चोरी गई चेन बरामद करने की मांग की है दिए गए ज्ञापन में संजय चौधरी ने बताया कि उसकी माता जी सोहन बाई पति जगदीशचन्द्र चौधरी उम्र 72 वर्ष निवासी इन्द्रा नगर नीमच 27 दिसम्बर बुधवार को उनकी लङकी संगीता चौधरी के घर गई थी जहाँ से वापस घर आ रही थी कि पुरानी पानी की टंकी के पास इन्द्रा नगर में दोपहर करीबन 1.30 बजे पहुची थी कि दो बदमाश मोटर सायकल से आये और मेरी माताजी के गले में पहनी सोने की चैन करीब डेढ़ तोले वजनी की खींच कर मोटर सायकल से फरार हो गए।घटना के बाद मेरी माताजी ने मुझे फोन लगा कर घटना की जानकारी दी जिस पर मेरे द्वारा संबंधित सिटी पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, गए हमारे द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए हैं शुक्रवार को दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि उक्त घटना के संबंधित दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द चोरी गई चैन बरामद की जाए।
उक्त मामले में सिटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 तारीख को इंदिरा नगर में सोहन बाई के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है मामले में कार्रवाई कर दोषियों की तलाश की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment