नीमच।महेंद्र उपाध्याय। नीमच पुलिस कप्तान अमित कुमार तोलानी और परिवहन विभाग आरटीओ अधिकारी के निर्देश पर यातायात व परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर में संचालित हो रही है यात्री बसों के दस्तावेज खंगाले गए है इस कार्रवाई के दौरान विभाग द्वारा बसों के परमिट फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई है जिन बसों के दस्तावेज पूर्ण थे उन्हें फिटनेस स्टीकर चस्पा किए गए हैं वहीं जिन बसों के दस्तावेज अधूरे पाए गए उन के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए बस संचालकों को चेतावनी दी गई है कार्रवाई के संदर्भ में यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगूजर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अमित कुमार तोलानी और आरटीओ अधिकारी के निर्देश पर आज संयुक्त कार्रवाई की गई है इस दौरान शहर में संचालित हो रही यात्री बसों की जांच की गई है और उनके दस्तावेज खंगाले गए हैं जिसमें फिटनेस परमिट पीयूसी सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजों की जांच यहां की गई है जिन बसों के कागज संपूर्ण थे उन्हें फिटनेस स्टीकर लगाए गए हैं साथ ही जिन बसों के दस्तावेज अपूर्ण थे उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है यह कार्रवाई आज सुबह से प्रारंभ थी जो शाम तक चली। विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर की जाती रही है। वही कयास लगाया जा रहा है कि बीते दिनों गुना में हुए बस हादसे के बाद प्रशासन द्वारा शहर में संचालित हो रही यात्री बसों पर इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।