Ad image

बगीचे की जमीन को कालोनी वासियो के उपयोग में रखे जाने की मांग,क्षेत्र वासियो ने सोपा ज्ञापन

Mahendra Upadhyay
1 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।नगरपालिका कॉलोनी बगीचा नं 10 रहवासी क्षेत्र मैं स्थित एकमात्र बगीचे की भूमि को नगर पालिका द्वारा भारत विकास परिषद को गोद दिया जा रहा है जिसका विरोध कॉलोनी वासियों द्वारा किया गया और उक्त बगीचे की भूमि को कॉलोनी वासियो के उपयोग हेतु रखने की मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रेषित किया गया है जिसमें बताया गया कि वे लोग नगर पालिका कर्मचारी कालोनी खेत नंबर 25, महाराणा बंगला के पास के निवासी है यहां स्थित बगीचा यहां के रहवासियों के द्वारा रखरखाव कर खेल और पर्यावरण गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाता है।यह बगीचा परिसर यहां के स्थाई रहवासियों के उपयोग हेतू आरक्षित है । इसमें नगरपालिका द्वारा पार्षद की उपस्थति में २ गेट भी लगाये गए हैं, और इस बगीचे को भारत विकास परिषद को गोद देने की तैयारी भी की जा रही है ज्ञापन मांग की गई है कि उक्त बगीचे को किसी भी संस्था को नहीं
दिया जाना चाहिए अन्यथा क्षेत्र के पूरे रहवासियों के द्वारा इसका घोर विरोध किया जाएगा । यह बगीचा यहां के रहवासियों की आधारभूत अधिकार में आता है।

Share This Article
Leave a comment