नीमच।महेंद्र उपाध्याय।मध्य प्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने और खुले में मांस बिक्री पर पाबंदी लगाने सहित कई अहम आदेश जारी किए ओर अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आदेशो के पालन के निर्देश दिए।उक्त निर्देशों के पालन में शुक्रवार को कंट्रोल रूम पर एसडीम ममता खेड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते और नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ द्वारा सर्व समाज धर्मगुरु और हिंदू मुस्लिम संगठनों की आवश्यक बैठक ली जिसमे सभी ने सीएम के आदेशों के पालन में अपनी सहमति जताई।बैठक समाप्ति के बाद ही अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुवे धर्मीक स्थलों से स्वेच्छिक रूप से पुलिस की मौजूदगी में लाउडस्पीकर हटाए गए।बता दे कि सीएम ने धार्मिक स्थलों अथवा अन्य स्थानों पर निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए है।जिसका पालन भी शहर में होता दिखाई दिया।