Ad image

अवैध अतिक्रमण पर चला नपा का बुल्डोजर,मामूली विवाद के बाद बनी सहमति,अतिक्रमण हटाकर शुरू किया गया सड़क निर्माण का कार्य,

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। अंबेडकर कॉलोनी वार्ड नंबर 18 में 6 बत्ती चौराहा एरिया पर नगर पालिका द्वारा 18 लाख की लागत से दो सीसी रोड निर्माण के कार्य किए जाने हैं परंतु निर्माण के दौरान वार्ड में अधिक अतिक्रमण होने के चलते कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था जिसके चलते मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के निर्देश पर मंगलवार को नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 18 में अवैध अतिक्रमण को तोड़कर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है अवैध अतिक्रमण तोड़ने के दौरान वार्ड वासियों द्वारा मामूली विरोध किया गया था जिस पर नगर पालिका अधिकारी एवं वार्ड पार्षद की समझाइश पर मामला शांत किया गया एवं आपसी सहमति के बाद अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है बता दे की दो दिन पूर्व भी नगर पालिका का अमला यहां सड़क निर्माण के लिए लेआउट लेने पहुंचा था परंतु वार्ड वासियों के विरोध के चलते नगर पालिका के अमले को बैरंग लौटना पड़ा था। वार्ड पार्षद रूपेंद्र लॉक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां 18 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का कार्य किया जाना है परंतु अतिक्रमण होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था आज लोगों को समझाइश देकर अतिक्रमण हटाया गया है और अब किसी भी प्रकार का विवाद यहां नहीं है अतिक्रमण हटाने के साथ ही सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। नगर पालिका सब इंजीनियर अमूल मोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 18 में 18 लाख की लागत से दो सड़क निर्माण के कार्य होने हैं परंतु अधिक अतिक्रमण होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था आज भी नगरपालिका का अमला यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचा था हल्का-फुल्का विरोध यहां हुआ था परंतु उन्हें समझाइश देकर विरोध को शांत कर अतिक्रमण हटाने के साथ ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है आगामी 10 से 15 दिनों में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment