Ad image

जिले की तीनों विधानसभा में अलग-अलग स्थान पर होगा मतगणना के परिणाम का सीधा प्रसारण,1951 से अब तक इस वर्ष जिले में हुवा सबसे अधिक मतादान,कलेक्टर हुवे मीडिया से मुखातिब दी जानकारी

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को की जानी है जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है वहीं जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर मतगणना के परिणाम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। बता दे की 1951 से लेकर 2023 तक 16 विधानसभा निर्वाचन हुए हैं जिसमें इस वर्ष सबसे अधिक मतदान हुवा है। विधानसभा निर्वाचन 2023 और मतगणना को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम नेहा मीना जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीडिया से मुखातिब हुवे है इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पीजी कॉलेज में की जाएगी जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है इस बार मतगणना के परिणाम का सीधा प्रसारण नीमच जिले के तीनों विधानसभा जिसमें जावद में बस स्टैंड पर मानसा में नगर परिषद कार्यालय मनासा पर एवं नीमच विधानसभा में शहर के दशहरा मैदान डाइट भवन एवं गणना स्थल मीडिया सेंटर पर सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। 1951 से लेकर 2023 तक अब तक कुल 16 निर्वाचन हुए हैं जिसमें इस वर्ष सबसे अधिक मतदान नीमच जिले में हुआ है। विधानसभा 229 नीमच में 82.07%,विधानसभा 228 मानसा में 84.12% और विधानसभा 230 जावद में 87.17 प्रतिशत मतदान हुआ है इस प्रकार जिले में कुल 84.26 प्रतिशत मतदान मतदाताओं ने किया है। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि 3 दिसंबर रविवार को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसमें मानसा के लिए मतगणना स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 5 और 6 में की जाएगी, इसी प्रकार नीमच के लिए मतगणना पीजी कॉलेज के कक्ष क्रमांक 10 एवं 11 प्रथम तल पर होगी और जावद के लिए कक्ष क्रमांक 2 भूतल में मतगणना की जाएगी मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु कॉलेज के पीछे से मार्ग दिए गए हैं जिसमें से अभ्यर्थी अधिकारी और मीडिया का प्रवेश दिया गया है जावद और मानसा में पोस्ट वॉलेट के लिए दो-दो टेबल लगाई गई है जबकि नीमच में पोस्ट वॉलेट की गिनती के लिए तीन टेबल लगाई गई है इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने काउंटिंग एजेंट, मीडिया कर्मियों के लिए सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मत पत्र गणना का क्रम,सहित अन्य प्रकार की जानकारियां भी इस दौरान प्रदान की है कलेक्टर ने बताया कि मतगणना के 1 दिन पूर्व 2 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक सभी अधिकारियों की मतगणना को लेकर मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment