जाजू सागर बांध डूब क्षेत्र में अवैध खेती व पानी चोरी पर जिला प्रसाशन ने की बड़ी कार्यवाही,जप्त किये गए पानी चोरी के उपकरण,

Mahendra Upadhyay
5 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।जिले के हर्कियाखाल जाजू सागर बांध दुब क्षेत्र में गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। यहां बांध से खेती की सिंचाई के लिए अवैध रूप से बिछाई गई सैकड़ो पाईप लाईनो को उखाड़ने की कार्यवही की गई है।जानकारी में सामने आया है कि गुरुवार अल सुबह 6 बजे से ही प्रशासनिक और नपा का अमला पुलिस बल व मय जाप्ते के ग्राम कालियाखेड़ी पहुंच गया था। इसी दौरान मौके पर ग्रामीण भी जमा हो गए। बता दे कि ग्राम कालिया खेड़ी के बाद पिपलियागुर्जर क्षेत्र में यह कार्यवाही जारी है। जिसके डर से अवेध काम को अंजाम देने वाले लोग मौके से फरार हो गए है।मौके पर पाए जाने वाले उपकरणों को भी नपा द्वारा जब्त किया गया है।जानकारी यह भी सामने आया है कि आज दिनभर प्रसाशन द्वरा जाजू सागर बांध दुब क्षेत्र में अवैध खेती व पानी चोरी के मामले में कार्यवाही की जाएगी।इस कार्यवही के दौरान मौके एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया और एसडीएम ममता खेड़े,नपा सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ सहित अन्य प्रशाशनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।
एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि जाजु सागर बांध नीमच शहर की पेयजल आपूर्ति का कार्य करता है इस बार औसत वर्षा हुई है इस कारण से जलाशय में पर्याप्त जल एकत्रित नहीं हो पाया है आसपास के लोगों द्वारा डेम से पानी को लिफ्ट कर आसपास के कुआं और खेतों में डाला जा रहा है इस तरह से नीमच शहर में जल संकट उत्पन्न हो जाएगा इसी आशंका को दूर करने के लिए यहां पर आज बड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसमें पानी लिफ्ट करने के साधन और गड़ी हुई पाइपलाइन को हटाया जा रहा है ओर उन्हें जप्त किया गया है इस काम में लगभग 200 से 250 लोग शामिल हैं और यहां पर सैकड़ो हेक्टर भूमि पर लोग संबल की तरह खेती कर पानी यूज कर रहे हैं पेयजल शहर की पहली प्राथमिकता है जिसको लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।
*यह है मामला*
बता दे कि नीमच जिले की प्यास बुझाने वाला एकमात्र जल स्त्रोत जाजु सागर बांध है जहां विगत लंबे समय से अवैध खेती सामप्त करने व भूमि के सीमांकन की मांग उठती चली आ रही है वही मामले में नगर पालिका के कर्मचारियों व अधिकारियो पर अवैध वसूली के आरोप भी लगे थे इसको लेकर जीरन क्षेत्र के ही निवासी शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह,रामनारायण नाथूलाल सहित अन्य लोगों द्वारा कलेक्टर की जनसुनवाई सीएम हेल्पलाइन और नगर पालिका में कई आवेदन दिए गए थे।जिले के एकमात्र पेयजल स्त्रोत जाजू सागर बांध हरकियाखाल डैम के आसपास की लगभग 2 हजार बीघा भूमि पर अवैध खेती कर डैम से  पाइप लाइनों के माध्यम से पानी चोरी किया जाता रहा है शिकायत कर्ताओ ने यह आरोप भी लागए थे कि 2 हजार बीघा भूमि पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पैसे लेकर अवैध खेती कराई जा रही है ओर मांग की गई थी कि जाजु सागर डैम के चारों ओर की भूमि का सीमांकन कर खाई लगाई जाए जिससे की अवैध खेती रुक सके वर्तमान में भी जाजु सागर बांध क्षेत्र में अवैध खेती निरंतर और पाइप लाइन डाल कर पानी चोरी का क्रम जारी है।शिकायतकर्ताओ की शिकायत के बाद कलेक्टर ओर सीएमओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। और विगत दिनों नगर पालिका व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर भी पहुंचे थे परंतु छोटी-मोटी कार्रवाई कर अवैध खेती करने वालों को समझाइए देकर वापस लौट गए थे इसी क्रम में आज गुरुवार को पुनः नगर पालिका और जिला प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है जिसमें अवैध पानी चोरी के उपकरण व जमीन में गड़ी पाइप लाइन जेसीबी के माध्यम से निकले गए हैं और उन्हें जप्त भी किए गए हैं साथ ही अवैध खेती करने वाले लोगों को समझाइए और चेतावनी भी दी गई है।

Leave a comment