Ad image

24 घंटे में खुला हाई प्रोफाइल लीलादेवी हत्याकांड, आरोपी अर्जुन मीणा गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू व 1.60 लाख रुपये बरामद

Mahendra Upadhyay
4 Min Read

नीमच। महेंद्र उपाध्याय।केंट थाना क्षेत्र के बंसल चौराहे पर स्थित सिंहल मल्टी में 11 जुलाई की रात हुई हाई प्रोफाइल महिला हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। महिला की हत्या कर चोरी करने वाला आरोपी अर्जुन मीणा को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू व चोरी गई 1.60 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने सीएसपी, केंट थाना प्रभारी, साइबर टीम व अन्य सहयोगी पुलिस अधिकारियों और जवानों का सम्मान कर हौसला बढ़ाया।

*हत्या से पहले की थी रेकी, वारदात से दो घंटे पहले खरीदा था चाकू*

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने रविवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा पूर्व में मृतिका के घर पुताई का कार्य कर चुका था, जिससे वह घर की स्थिति से भली-भांति परिचित था। आरोपी ने छह माह पूर्व भी मृतिका के घर से 32 हजार रुपये की चोरी की थी। इस बार वह बड़ी वारदात की योजना बना चुका था। आरोपी ने डेढ़ साल से मृतिका के घर की निगरानी करते हुए चोरी की योजना बनाई। 11 जुलाई को आरोपी ने वारदात से दो घंटे पहले चाकू खरीदा और फ्लैट नंबर 305, तीसरी मंजिल सिंहल मल्टी, बंसल चौराहा स्थित मृतिका लीलादेवी के घर पहुंचा। चोरी के दौरान लीलादेवी ने जब विरोध किया, तो आरोपी ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी और मौके से 1.60 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

*साथी को छोड़ा घर, CCTV और साइबर ट्रेसिंग से मिली सफलता*

वारदात के बाद अर्जुन मीणा ने अपने साथी लाभचंद उर्फ बंटी को लिफ्ट देकर उसके घर छोड़ा। पुलिस को यह जानकारी घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र से मिली। साइबर सेल की सतर्कता और संयुक्त पुलिस टीम की मेहनत से आरोपी तक पुलिस महज 24 घंटे में पहुंच गई। आरोपी की निशानदेही पर चाकू और नकदी भी बरामद कर ली गई है।

*प्रमुख गिरफ्तारियां और टीम का सराहनीय योगदान*

घटना में मुख्य आरोपी अर्जुन पिता मुन्नालाल मीणा (34) निवासी बघाना व उसके सहयोगी लाभचंद उर्फ बंटी पिता कन्हैयालाल कुम्हार (43) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान और केंट थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।टीम में उप निरीक्षक असलम पठान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे, श्रीपाल सिंह, आजाद सिंह, देवीलाल डिगा, आदित्य गौड़ सहित 20 से अधिक पुलिसकर्मियों ने 24 घंटे सतत मेहनत कर केस को सुलझाया।

*पुरस्कार हेतु प्रस्ताव भेजा गया*

प्रकरण की संवेदनशीलता और उच्चस्तरीय निष्पादन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को राज्य पुलिस महानिदेशक के माध्यम से पुरस्कृत करने का प्रस्ताव भेजा गया है।यह सफलता पुलिस की सूझबूझ, तकनीकी दक्षता और टीम वर्क का उदाहरण है।जिससे नीमच पुलिस की छवि और भरोसा आमजन में और मजबूत हुआ है।

Share This Article