Ad image

मल्टी मर्डर मिस्ट्री:कैमरे में कैद संदिग्ध युवक, लीलादेवी हत्याकांड में बड़ा खुलासा होने की सम्भावना

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।शहर के बीचोंबीच स्थित बंसल चौराहा के पास एक आलिशान मल्टी में घटित लीलादेवी हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। इस सनसनीखेज मामले में अब एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। मल्टी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं,जिनमें एक संदिग्ध युवक की गतिविधियाँ कई सवाल खड़े कर रही हैं।वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक मास्क पहने हुए है और बार-बार मोबाइल फोन पर बात करता नजर आ रहा है। वह कभी लिफ्ट के पास लगे दरवाजे के कोने में छिपता हुआ दिखता है, तो कभी मोबाइल में व्यस्त दिखाई देता है। फुटेज के मुताबिक, यह संदिग्ध दोपहर और फिर देर शाम के समय मल्टी परिसर में आता-जाता देखा गया है। उसकी गतिविधियाँ सामान्य न होकर काफी रहस्यमयी प्रतीत हो रही हैं, जिससे पुलिस को शक है कि उसका संबंध लीलादेवी की हत्या से हो सकता है।गौरतलब है कि यह दिल दहला देने वाली वारदात शुक्रवार शाम की है। लीलादेवी गोयल के पति गिरधारीलाल गोयल मंदिर से शाम लगभग 8 से 9:00 बजे के बीच जब वापस अपने फ्लैट पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी पलंग पर बेसुध अवस्था में पड़ी हैं। उनके सिर और गले पर गहरे चोट के निशान थे और खून बह रहा था। यह दृश्य देख वे घबरा गए और तुरंत आस-पड़ोस के लोगों को सूचित किया।घटना की जानकारी मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित जायसवाल और एएसपी नवलसिंह सिसौदिया भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मौके से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए।फिलहाल पुलिस हर संभावित पहलू से इस हत्या की जांच कर रही है। संदिग्ध युवक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी टीम उसकी कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की भी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि उक्त युवक हत्या के समय या उसके पहले मल्टी में मौजूद था और लगातार फोन पर किसी से संपर्क में था।पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही यह रहस्य उजागर होगा और लीलादेवी हत्याकांड के पीछे की साजिश सामने आ जाएगी। नीमच जैसे शांत शहर में हुई इस जघन्य वारदात से आमजन में दहशत का माहौल है। वहीं, लोग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर चर्चाओं में व्यस्त हैं।

Share This Article