Ad image

दिनदहाड़े सराफा लूट का पर्दाफाश,20 घंटे में 6 लाख के गहने बरामद,अंतर्राज्यीय गिरोह की 2 महिला सदस्य सहित एक पुरुष आरोपी गिरफ्तार

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। मनासा नगर में दिनदहाड़े हुई सराफा लूट की वारदात को पुलिस ने मात्र 20 घंटे में सुलझाते हुए अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी न केवल मध्यप्रदेश बल्कि राजस्थान में भी कई गंभीर अपराधों में लिप्त पाए गए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जहां आमजन में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है, वहीं सराफा व्यापारियों ने भी पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।मामला 8 जुलाई 2025 का है, जब मनासा के सदर बाजार स्थित 74 वर्षीय कैलाशचंद्र सोनी की ज्वेलरी दुकान पर एक पुरुष व दो महिलाएं लाल रंग की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल से पहुंचे। इन्होंने नकली सोने की अंगूठी बेचने का बहाना कर संचालक को बातों में उलझाया और असली सोने के झुमके, पेंडल, अंगूठी आदि कुल 58 ग्राम के जेवरात (कीमत लगभग 5.5 लाख) लेकर फरार हो गए। सराफा व्यापारी की रिपोर्ट पर थाना मनासा में अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल ने तीन विशेष टीमों का गठन किया, जिनका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया व एसडीओपी श्रीमती साबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में किया गया।टीमों ने ऑपरेशन “नीमच आई” के अंतर्गत घटना स्थल व आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज से प्राप्त सुरागों के आधार पर सीमावर्ती जिलों व राज्यों की पुलिस की मदद से संदिग्धों की पहचान की गई।परिणामस्वरूप पुलिस ने मात्र 20 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमे विनोद पिता पदम सिंह बावरी, निवासी धामनिया,थाना छोटीसादड़ी (पूर्व में 18 अपराधों में लिप्त, हाल ही में निम्बाहेड़ा जेल से रिहा हुआ है, श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी, निवासी धामनिया (4 आपराधिक प्रकरण दर्ज ओर मीरा पति विनोद बावरी, निवासी धामनिया 4 अपराध दर्ज को गिरफ्तार किया,पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल और चोरी गए सभी 22 नग जेवरात (झुमकी, पेंडल, अंगूठी आदि) कुल वजनी 58 ग्राम, जिसकी कीमत 6 लाख आंकी गई है, बरामद किए गए।पुलिस टीम में निरीक्षक शिव रघुवंशी, उनि तेजसिंह सिसौदिया, सपना राठौर सहित कई जवानों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने समस्त टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं मनासा सराफा संघ ने शाल और श्रीफल भेंट कर पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया।इस त्वरित कार्रवाई से नीमच पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और समर्पण एक बार फिर सामने आया है।

Share This Article