Ad image

इंवेसमेन्ट,ओर लोन के नाम पर सायबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,गैंग के 9 आरोपी गिफ्तार,11 लाख से अधिक राशि इलेक्ट्रॉनिक उपरण सहित मोबाइल जप्त,बघाना पुलिस व सायबर सेल ने की कार्यवाहि

Mahendra Upadhyay
5 Min Read
module: h; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Auto; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 353.1995; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।सायबर सेल नीमच एवं बघाना बघाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इंवेसमेन्ट व लोन के नाम पर सायबर ठगी करने वाले फर्जी गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने गिरोह के 9 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 लाख से अधिक की राशि,नोट गिनने की मशीन स्वीप मशीन,एटीएम व मोबाइल भी जप्त किए है। गिरोह द्वरा टेलीग्राम के माध्यम से लोगो को कम समय में अधिक मुनाफा देने का लालच देकर इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर ठगी की जाती थी।इस पूरे मामले का खुलासा शनिवार को पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने प्रेसवार्ता के माध्यम से किया है एसपी ने जानकारी देते हुवे बताया कि जोधपुर निवासी संचालक जो विदेश में रहकर इस गिरोह को संचालित किया जाता था।जोधपुर निवासी संचालक द्वारा फोरेक्स मनी एक्सचेंज की आड़ में यह फ्रॉड संचालित किया जा रहा था।पुलिस ने गिरोह के 09 आरोपी गिरफ्तार किए है जिए मप्र ओर राजस्थान के आरोपी शामिल है इसके अतिरिक्त 8 से 9 आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।गिरोह के सदस्यों द्वारा देश के अलग अलग स्थानों के लगभग 150 से अधिक बैंक खातों का उपयोग किया गया है। नीमच जिलें में हुए इन्वेस्टमेंट फॉड संबंधी शिकायतों में भी उक्त गिरोह द्वारा उपयोग में लाये गये बैंक खातों संबंधी जाच कीजा रही है।किप्टो ट्रेडिंग एप के माध्यम से आरोपियों द्वारा करोड़ों रूपयें के USDT (क्रिप्टो करेंसी) लेन-देन किया गया है।टेलीग्राम के माध्यम से युएसडीटी खरीदने का प्रलोभन दिया जाता था।युएसडीटी खरीदने हेतु आम लोगो से राशि फर्जी खातों में डलवाए जाती थी। आम लोगो को कमीशन एवं कुछ राशि का लालच देकर उनके नाम पर बैंकों में खाते खुलवाकर एटीएम, पासबुक, चेकबुक, खाते में पंजीकृत मोबाईल सिम आदि प्राप्त कर ली जाती थी ओर आरोपियों द्वारा फर्जी खातों में स्थानातंरित राशि को एटीएम, नेट/मोबाईल बैंकिंग एवं अन्य ऑनलाईन माध्यमो से निकासी कर नगदी आहरित कर पुनः छोटी-छोटी राशि के रूप में अन्य फर्जी खातों में एटीएम डिपोजिट मशीन से नगदी जमा करवाई जाती थी।इस प्रकरण में पुलिस ने लगभग 119 बैंक खातों को फिज किया है।आरोपियों द्वारा अवैध लेनदेन में उपयोग में लाये गये बैंक खातों को अन्य ऐजेन्सी द्वारा होल्ड/फिज की कार्यवाही किये जाने पर उक्त बैंक खातों की किटों व सिमों को नष्ट कर दिया जाता था।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 लाख 18 हजार 610 रूपयें नगद जप्त किए है और विभिन्न बैंकों के 44 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 11 पासबुक, 03 सीपीयू, 01 लेपटॉप, 28 मोबाईल, 02 एटीएम स्वैप मशीन, 08 सीम कार्ड सहित विभिन्न बैंकों की एटीएम नगदी जमा स्लिपे भी जप्त की है।पुलिस ने उक्त मामले में 9 आरोपियो मनीष पिता पुनाराम विश्नोई उम्र 21 वर्ष निवासी साहु की ढाणी ग्राम हिंगोली थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर (राज.),शुभम पिता मधुसुदन भट्ट उम्र 30 वर्ष निवासी 50/397 सेक्टर 05 प्रतापनगर सांगानेर जयपुर (राज.),तरूण उर्फ कालु पिता मुकेश व्यास उम्र 21 वर्ष निवासी बनियावाड़ा बुड़डी गली जालोरी गेट के अंदर जोधपुर हा.मु. तापी बावडी खांडा पल्सा बालाजी मंदिर के सामने जोधपुर (राज.) ,भुपेंद्रसिंह पिता मुल्तानसिंह राजपुत उम्र 21 साल निवासी लोडता हरिदासोता चामु तहसील सेखाला जिला जोधपुर (राज.),विनोद पिता सुखराम विश्नोई उम्र 20 साल निवासी पडीयाल जिला फलोदी (राज.) मुकेश पिता देवाराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी जोजीयाली जिला जोधपुर (राज.) का सुंदर उर्फ सुरेंद्र पिता अरविंद विश्नोई उम्र 19 साल निवासी ग्राम जाम्बा तहसील बाप जिला जोधपुर (राज.),बाल अपचारी ओर नीमच निवासी निखिल राव पिता गोपाल राव भोसले 07 सरदार मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। वही अन्य फरार 8-9 आरोपियो की तलाश की जा रही है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सागरिया, प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक सौरभसिंह सेंगर (थाना जीरन), प्रधान आरक्षक देवीलाल डिगा, आरक्षक लखन प्रतापसिंह (सायबर सेल), आरक्षक कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आरक्षक राहुल चंदेल,आरक्षक ओमप्रकाश पारगी का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment