Ad image

एक युवक ने 19 वर्षीय युवती पर चाकू से किया हमाल,गभीर अवस्था मे जिला अस्पताल किया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर,आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Mahendra Upadhyay
1 Min Read

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने आने वाले गांधी वाटिका के बाहर एक 19 वर्षीय युवती के साथ चाकू बाजी की घटना घटित हुई है जिसमे एक युवक ने युवती पर चाकू से करीब 5 से 7 वार किए है।घटना की सूचना पर केंट पुलिस मोके पर पहुची ओर घायल युवती को जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार युवती का नाम तस्लीम पिता मुर्तजा बोहरा उम्र 19 वर्ष निवासी सेफी मोहल्ला बोहरा गली बताया जा रहा है जानकारी में सामने आया है कि चाकू मारने वाले युवक का नाम कुलदीप है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है चाकू बाजी की घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे युवक यह कहता दिखाई दे रहा है कि प्यार करती है और धोका भी देती है,इसने मुझे छोड़ा है।उक्त मामले में केंट पुलिस ने आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की है।

Share This Article
Leave a comment