पारिवारिक क्लेश के चलते पति-पत्नी में हुआ विवाद,मारपीट के बाद उपचार के दौरान पत्नी की मौत,पीहर पक्ष ने किया हंगामा दोषी पति पर कार्रवाई की मांग

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले हिंगोरिया फाटक के समीप खेत पर रह कर मजदूरी करने वाले पति पत्नी के बीच पारिवारिक मतभेद के चलते विवाहिता की मौत से सोमवार को हंगामा खड़ा हो गया।जिसमे पीहर पक्ष के लोगो ने महिला के पति पर हत्या के आरोप लगाते हुवे कार्यवाही की मांग की है।जिला अस्पताल में मृतिका के पिता सत्यनारायण भील ने जानकारी देते हुवे बताया कि वे लोग मूलतः नीमच जिले के ग्राम खेर मालिया के निवासी है उनकी पुत्री काली बाई उम्र लगभग 20 वर्ष का विवाह ग्राम नेनोर निवासी लवकुश भील के साथ किया गया था और वे वर्तमान में ग्राम हिंगोरिया फाटक के समीप एक खेत पर रहकर हारी का कार्य करते थे।शादी के बाद से ही लवकुश मेरी बेटी काली बाई को प्रताड़ित कर मारपीट करता था बीते कल रविवार को लव कुश ने मेरी बेटी काली बाई के साथ जमकर मारपीट की ओर उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुचा जहा चिकित्सको ने उसे म्रत घोषित कर दिया,इसके बाद देर शाम लव कुश के परिजनों द्वारा हमें फोन पर सूचित किया कि आपकी बेटी कालीबाई की मौत हो गई है।जिसपर हम मोके पर पहुचे ओर देखा तो काली बाई के पूरे शरीर पर चोट के निशान ओर लाठी से मारपीट के निशान भी पाए गए।पीहर पक्ष का आरोप है कि पति लव कुश द्वारा झगड़े में कारी बाई को जिस तरह से मारपीट कर घायल किया गया,उस वजह से कारी बाई की मौत हो गई।उक्त मामले में पुलिस व नायाब तहसील दार की मौजूदगी में चिकित्सकों की पैनल में मृतिका का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा दिया गया है,वही पति लव कुश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उससे पूछताछ की जा रही है।मृतिका कारी बाई के परिवार वालों की मांग है कि लव कुश और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए।इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की। उक्त मामले में नायब तहसीलदार जागृति जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि कालीबाई पति लव कुश भील की तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें यहां जिला चिकित्सालय में आकर मृतिका के शव को देखा गया है शव पर चोट के निशान पाए गए हैं उस आधार पर पंचनामा तैयार किया गया है परिजनों के आरोप है कि करीबाई के साथ उसका पति मारपीट करता था और इस मारपीट के चलते उसकी मौत हुई है इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a comment