समाज सेवी अशोक अरोरा गोली कांड मामले में बड़ा अपडेट,बाबू सिंधी के बाद अब राकेश अरोरा गिरफ्तार,12 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लायंस पार्क चौराहे पर बीते 04 फरवरी को समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने मास्टरमाइंड बाबू सिंधी के बाद अब समाज से भी अशोक अरोड़ा के भाई राकेश अरोरा को गिरफ्तार किया हैं। गोलीकांड के मुख्य आरोपी जयकुमार सबनानी उर्फ़ बाबू सिंधी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बाबू सिंधी अभी पुलिस रिमांड पर हैं। जहां वह कई राज उगल रहा है उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने जानकारी देते हुवे बताया कि 04 फरवरी को हुई फायरिंग की घटना में बाबू सिंधी ने शूटर्स बुलाकर जो ये पूरा प्लान बनाया था उसमे शुरू से ही राकेश अरोरा की भूमिका संदिग्ध आ रही थी। जब बाबू सिंधी से रिमांड के दौरान पूछताछ की गई तो उसने इस गोलीकांड मामले में राकेश अरोरा की भी संलिप्तता बताई। बाबू सिंधी ने कई ऐसे तथ्य बताए जिसमे राकेश अरोरा की भूमिका रही हैं। गोलीकांड मामले में राकेश अरोरा के शामिल होने पर राकेश अरोरा को गिरफ्तार किया गया है और केंट थाने पर राकेश अरोरा के खिलाफ धारा 120 बी में प्रकरण दर्ज किया गया हैं। जीसे शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से माननीय न्यायालय द्वारा राकेश अरोरा को 12 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।बतादे की 04 फरवरी रविवार को समाजसेवी अशोक अरोरा पर शूटर्स ने फायरिंग की थी। जिसमे समाजसेवी अशोक अरोरा बाल बाल बच गए थे।वहीं एक शूटर्स की जवाबी हमले में मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस हमले के मास्टरमाइंड बाबू सिंधी के अतिरिक्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।ओर अब अशोक अरोरा के भाई राकेश अरोरा भी पुलिस की गिरफ्त में है।

Leave a comment