Ad image

व्यापारी मुनीम के साथ हुई मनगढ़ंत लूट कहानी का पर्दाफाश,नकदी के साथ आरोपी गिरफ्तार,पीड़ित ही निकला आरोपी,सट्टे में हार चुका 4 लाख,कर्जा उतारने वारदात को दिया अंजाम

Mahendra Upadhyay
5 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। बीते दिनों बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लेवडा मार्ग पर एक व्यापारी मुनीम के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट वारदात कि मनगड़ंत कहानी बनाकर लाखों की लूट होने का मामला सामने आया था जिसमें पीड़ित द्वारा अपने साथ कलेक्शन के 5 लाख रुपए लूट की कहानी बनकर अस्पताल में भर्ती हुआ था मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए इस मनगढ़ंत घटना का पर्दा फाश करते हुवे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार लाख से अधिक राशि भी जप्त की है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.11.2023 को फरियादी महावीर पिता आनन्दीलाल जैन उम्र 52 साल निवासी बालाजी धाम के पिछे बघाना ने एक आवेदन पत्र पेश किया जिसमे लेख किया गया था वह लहसुन के व्यापारी है तथा कृषि उपज मंडी बघाना में उनकी जीएम इंटर प्राईजेस के नाम से फर्म हैं इस फर्म पर काम करने वाले मुनिम सोनु उर्फ सुनिल पिता मनोहरलाल अहीर निवासी अहीर मोहल्ला बघाना का कलेक्शन करने के लिये मेरी मोटर सायकल लेकर गया था जिसने शाम को मेरे पुत्र गौरव को मोबाईल पर सुचना दी कि उसके साथ अज्ञात बदमाश के द्वारा लेवड़ा रोड चचंल ब्रदर्स वेयर हाउस के पास पिछे से सिर में चोट पहुंचाकर तथा आखो मे मिर्ची डालकर कलेक्शन की रकम 5,31,676/- रूपये लेकर भाग गया तथा बेग घटना स्थल पर ही छोड़ गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा स्वय घटना स्थल का निरीक्षक कर थाना प्रभारी बघाना को घटना का खुलासा कर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं घटना स्थल के आसपास तथा घटना स्थल से आने जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य तकनिकी अनुसंधान करने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना के संबंध में कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई। घटित घटना के संबंध में जिला चिकित्सालय में भर्ती मुनिम सोनु उर्फ सुनिल पिता मनोहरलाल अहीर निवासी अहीर मोहल्ला बघाना के कथन भी लिये गये एव जिला चिक्तिसालय नीमच में डयुटी डाक्टर से भी जानकारी प्राप्त करने पर डयूटी डॉक्टर द्वारा मुनिम सोनु के आंखो मे मिर्ची नही पाई जाने संबंधी जानकारी दिये जाने पर लूट की घटना के बाद बैग घटना स्थल पर ही छोड़ना, घटना दिनांक को अपना रास्ता बदलना आदि तथ्यो पर बारिकी से जांच की गई। तथा मुनिम सोनु से कई बार मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ किये जाने पर मुनिम सोनु द्वारा उसके साथ लुट की घटना ना होकर स्वयं के द्वारा कहानी रच कर अपने साथ घटना में यह बताया की वह सट्टा खेलने का आदि है एवं सटट्टे में चार लाख रूपयें हार गया था जिसकी भरपाई करने के लिये उसने स्वय के साथ लुट करने की घटना रचित की तथा आरोपी मुनिम सोनु उर्फ सुनिल के द्वारा रूपये फर्म मे ना जमा करवाकर चचल गार्लीक के बाजु मे खाली प्लाट मे मोटर सायकल ले जाकर अपने हाथ से उठाकर ईट से स्वय के सर पर चोट पहुंचाकर अपनी आंखो मे मिर्ची डालकर मालिक को फोन लगाकर घटना स्थल पर बुलाकर लूट की झूठी घटना बताई।उक्त घटना के संबंध में आरोपी मुनिम सोनू उर्फ सुनिल पिता मनोहरलाल अहीर उम्र 32 साल निवासी अहीर मोहल्ला बघाना के विरूद्ध थाना बघाना पर अपराध कमांक 294 ।2023 धारा 409,193 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया हैं प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।प्रकरण में आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एवं 4,71,000/- रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।इस कार्यकवहीँ मे थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, सउनि लक्ष्मण सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल). आर. मनीष माली, आर अनिल पाटीदार, आर मधुसुदन बैरागी,आर प्रविण शर्मा, आर कुलदीप सिंह(सायबर सेल), आर दीपक चौहान, आर. प्रितम भाटी, आर राहुल डाबी, आर विनय पाराशर की सहरानीय भुमिका रही। वहीं एसपी ने उक्त सफलतम कार्रवाई में बघाना पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात भी कहीं।

Share This Article
Leave a comment