एसबीआई एटीएम चोरी का पर्दाफाष,अन्तर्राजिय(राजस्थान हरियाणा-मैवात गैंग) के मुख्य सरगना सहित 05 शातिर गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार, गैस कटर, सिलेन्डर, ब्लैक स्प्रे, प्लायर अन्य सामग्री सहित 30 हजार रूपयें जप्त*

Mahendra Upadhyay
7 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन संतोष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह के निर्देषन, पुलिस अधीक्षक अमित तेालानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्षन एवंअनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निलेष्वरी डाबर के नेतृत्व एवं निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा निरीक्षक दीपक मंडलोई के कुषल नेतृत्व में विषेष पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06-07 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि में सरवानिया महाराज स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात आरोपियों द्वारा गैस कटर से काटकर एटीएम से लगभग 23 लाख 40 हजार रूपयेें चुराकर ले जाने वाली राजस्थान हरियाणा गैंग (मैवात गैंग) के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार, गैस कटर, ब्लैक स्प्रे, प्लायर, सहित 30 हजार रूपयें जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।ज्ञात हो कि दिनांक 07.10.2023 को स्टेंट बैंक आॅफ इंडियाॅ के सरवानिया महाराज स्थित एटीएम के केयर टेकर सुनिल हंसवाल निवासी सरवानिया महाराज द्वारा रिपोर्ट की गई कि 06-07 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा एटीएम मे घुसकर सीसीटीवी के तार काटकर, एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम मे रखे हुये रुपयें सहित सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुराकर ले गयें। उक्त घटना पर से पुलिस थाना जावद पर अपराध क्रमांक 446/23 धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गयी।घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निलेष्वरी डाबर के नेतृत्व एवं निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा निरीक्षक दीपक मंडलोई के कुषल नेतृत्व में विषेष पुलिस टीम गठन किया गया।गंभीर घटना के खुलासे के लिये निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं निरीक्षक दीपक मंडलोई के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर वारदातों के समस्त संभावित पहलुओं पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। पूर्व में हुयी घटनाओं का विश्लेषण किया गया। एटीएमों के आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर प्राप्त फुटेज का विश्लेषण कर कड़ी से कड़ी जोड़़ते हुए विषेष पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा लगभग 500 किलोमीटर तक के टोल नाकोें एवं अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरों का विष्लेषण किया गया। सीसीटीवी कैमरो तथा अन्य तकनीकी संसाधनों एवं आसूचना तंत्र से प्राप्त इनपुट का सुक्ष्म विश्लेषण उपरांत राजस्थान हरियाणा गैंग (मैवात गैंग) के सदस्यों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया जाने संबंधी तथ्य प्राप्त हुए। दौराने विवेचना निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया को सूचना प्राप्त हुई कि सरवानिया महाराज एटीएम कटिंग की वारदात के दौरान प्रयुक्त वाहन जैसी दिखने वाली काले रंग की ब्रेजा कार जिसका नम्बर एचआर 98 बी 8930 है जिसमें लगभग 4-5 व्यक्ति बैठे है जो कनेरा तरफ किसी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना पर से विषेष पुलिस टीम द्वारा कनेरा तरफ जाकर घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर से वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज गति से चलाकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे हिकमत अमली से रोका जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को दुर अंधेरे में रोका जाकर वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में सवार एक व्यक्ति द्वारा भागने के प्रयास के दौरान पत्थर से टकराने से पैर में चोट आ गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने एवं वाहन की तलाषी के दौरान वाहन में गैस कटर, सिलेन्डर आदि सामग्री के संबंध में पूछताछ करते उक्त व्यक्तियों द्वारा एटीएम कटिंग की वारदात करने एवं सरवानिया महाराज में हुई एटीएम कटिंग की वारदात को अजांम देना स्वीकार किया गया।पुलिस ने बताया की आरोपीगण पहले रैकी करते हैं तथा उसके पश्चात गार्ड रहित एटीएम को चिन्हित कर उसे टारगेट करते हैं तथा रात्रि के समय गिरोह के सभी सदस्य वारदात को अंजाम देते हैं। इस दौरान गिरोह का एक सदस्य एटीएम बूथ के बाहर आने जाने वालों की निगरानी रखता है तथा एटीएम बूथ के बाहर व अन्दर लगे हुये सीसीटीवी कैमरों पर काली स्याही का स्प्रे करते ताकि आरोपियों के फुटेज कैमरे में कैद नहीं हो सके तथा ये लोग एटीएम मशीन के रुपयंे रखे जाने वाले चेम्बर को गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपयों को चुराकर ले जाते हैं। आरोपीगण घटना कारित करने के दौरान आते एवं जाते समय घटना में प्रयुक्त वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देते है। आरोपीगण द्वारा टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में अपनी पहचान छुपाने के लिये टोपी एवं मास्क का उपयोग करते है।पुलिस ने शैकुल पिता उन्नस खान उम्र 25 साल जाति मेव निवासी सावलेर थाना पाहाडी जिला भरतपुर राजस्थान,सुबुद्वीन पिता उम्मर मोहम्मद उम्र 27 साल जाति मेव निवासी बाग्धोली थाना पुन्हाना जिला नूह हरियाणा,साजिद पिता राजुद्वीन उम्र 25 साल जाति मेव ग्राम भाकड़ोजी थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह हरियाणा,शाहरूख पिता बसीर खान उम्र 25 साल जाति मेव निवासी कुकरपरी थाना जुरेडा जिला भरतपुर राजस्थान,आमिर पिता इदरिस खान जाति मेव उम्र 19 साल निवासी कल्याणपुर थाना खोह जिला डींग राजस्थान को गिरफ्तार किया है वही घटना में शामिल 02 अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मारूती सुजुकी कंपनी ग्रे कलर की ब्रेजा कार जिसके आगे पीछे एचआर 98 बी 8930 कुल किमती 7 लाख रूपयें।, नगदी 30 हजार रूपयें। 03 एण्ड्राईड मोबाईल,एक गैस कटर मषीन मय पाईप, नोजल, घडी मीटर, गैस टंकी, छोटा आॅक्सीजन सीलेण्डर, लाल सिलेण्डर, रेगुलेटर, कलर स्प्रे 02 नग, एक प्लायर पुराना इस्तेमाली, 5-काले रंग के कपडे के नकाब, 4 टोपी, 4 जोड़ी हाथ के ग्लब्स, फर्जी नम्बर प्लेट जिस पर एमपी 20 सीएल 4315 जप्त किया है उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी नीमच सिटी, निरीक्षक दीपक कुमार मण्डलोई थाना प्रभारी जावद, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़ (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक अजीत कुमावत, प्रधान आरक्षक गिरीराज प्रसाद, आरक्षक लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), आरक्षक कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक रविन्द्र पाटीदार, आरक्षक अषोक चन्द्रावत, आरक्षक चालक महेन्द्र आरक्षक चालक धीरज नरवाल की सहरानीय भुमिका रही।

Leave a comment