नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव चौकी के ग्राम खोर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय विवाहित महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान ममता पति विजय दमानी निवासी ग्राम खोर नई आबादी के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे ममता अपने घर में बारिश का पानी तगारी से उठाकर टैंक में भर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खो बैठी, जिससे वह सीधे पानी के टैंक में जा गिरी। कुछ समय बाद जब उसकी बेटी वहां पहुंची तो उसने अपनी मां को पानी में गिरा हुआ देखा। बेटी ने तत्काल अन्य परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और ममता को टैंक से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए खोर के अस्पताल ले गए।हालत गंभीर होने के कारण उसे नीमच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। नीमच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में घटना को दुर्घटना बताया गया है।