अनियंत्रित हुई फर्शी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से महिला की दर्द नाक मोत,पति गंभीर घायल,सावरिया जी से दर्शन कर अपने घर जाते समय जूस पीने के दौरान हुवा हादसा

Mahendra Upadhyay

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरक्याखाल फंटे पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जहां सिंगोली की फर्शी से भरा हुआ ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फट जाने के कारण सड़क किनारे हाईवे पर स्थित दुकान में जा घुसा। जिसके कारण दुकान में जूस पी रहे दंपत्ति इसकी चपेट में आ गए ट्रैक्टर के नीचे दबने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई वही पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना की सूचना के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया, जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शिवानी पति सचिन पाटीदार उम्र 21 वर्ष सचिन पाटीदार पिता किशोर पाटीदार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सतला तहसील खाचरोद बीते कल रविवार को अपनी मोटरसाइकिल से सांवरिया जी मंडफिया दर्शन के लिए गए थे जहां से आज सोमवार को वह पुनः अपने घर सतला की ओर जा रहे थे इस दौरान शाम 3:45 बजे के लगभग दोनों दंपत्ति जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरक्याखाल फंटे पर फोरलेन के किनारे स्थित बालाजी रेस्टोरेंट पर जूस पीने के लिए रुके थे तभी उधर से गुजर रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 44 जेड बी 7297 जो सिंगोली की फरशी से लदा हुआ था का अचानक टायर फट गया जिससे वह असंतुलित होकर सड़क किनारे स्थित होटल में जा घुसा, इस घटना में महिला ट्रैक्टर के नीचे दब गई जिसे जेसीबी की सहायता से निकाला गया और दोनों घायल दंपति को तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। क्या उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया वहीं पति का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है बता दे की घटना इतनी भयावह थी कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से महिला शिवानी का पेट के नीचे का हिस्सा पूरी तरह कुचल गया था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मोके फरार हो गया वहीं जीरन पुलिस ने ट्रैक्टर को अपनी जप्ती में लिया है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है

Leave a comment