हादसों भरा रहा शनिवार और रविवार,3 अलग अलग सड़क दुर्घटना में 2 की मौत 4 घायल

Mahendra Upadhyay
5 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। शनिवार और रविवार नीमच जिले के लिए हादसो भरा वार रहा यहां तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां दो की मौत हो गई वहीं चार घायल हुए हैं,
*पहली घटना*
शनिवार देर शाम की है जिसमे छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मलावदा नीमच मार्ग पर शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें नीमच जिले के ग्राम मालखेड़ा निवासी एक महिला छोटी सादड़ी में शादी समारोह में सम्मिलित होकर पुनः नीमच की ओर लौट रही थी इसी दौरान ग्राम मलावदा के समीप ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार महिला को चपेट में ले लिया इस घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं दो बालिकाएं भी मामूली चोटिल हुई है मिली जानकारी के अनुसार सीता पाटीदार उम्र 45 वर्ष निवासी मालाखेड़ा जिला नीमच शनिवार शाम 6:30 बजे दो बालिकाओं के साथ स्कूटी पर सवार होकर छोटी सादड़ी से नीमच लोट रही थी तभी ग्राम मलावदा के पास एक ट्रेलर चालक ने उन्हें अपनी चपेट में लेलिया।इस घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही 2 बालिकाए भी मामूली चोटिल हुई है।घटना की सूचना मिलते ही छोटी सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और‌ शव को 108 एंबुलेंस की मदद से छोटी सादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पीएम के बाद रविवार को महिला का शव परिजनों को सोपा गया।बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
*दूसरी घटना*
जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया के समीप रविवार प्रात एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है जिसमें कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई,इस घटना में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया जिस एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार किशन लाल पिता मोहनलाल मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरवानिया महाराज अपनी बाइक क्रमांक एमपी 44 बीए 8311 पर सवार होकर कहि जा रहा था तभी कार क्रमांक एमपी 44 सीए 5087 के चालक अपनी कार से नियंत्रण खो बैठे जिसके चलते यह हादसा घटीत हुवा है।इस घटना में कार भी पलटी खा गई है बताया जा रहा है कि कार में दूरदर्शन के रिटायर्ड कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ सवार थे जो नीमच से ग्राम दड़ोली जा रहे थे जिन्हें भी चोटे आई है। घटना की सूचना पर सरवानिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
*तीसरी घटना*
जिले के जावद थाना क्षेत्र की सरवानिया चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमलीभाट से सरवानिया मार्ग के बीच रविवार दोपहर दो बाइको की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई वही तीन घायल हुए हैं जिन्हें नीमच जिला अस्पताल भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपक पिता सुरेश धाकड़ उम्र 31 वर्ष,अजय पिता गोविंद राव उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी जावद अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी ग्राम सरवानिया से आमली भाट मार्ग पर सामने से आ रहे बाइक सवार श्यामलाल पिता हीरालाल गायरी उम्र 42 वर्ष और शिवदान पिता शेर सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सरवानिया महाराज की बाइक से जा टकराए,घटना में शिवदान की मौत हो गई वही अन्य 3 घायल हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों व मृतक को नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने शिवदान को म्रत घोषित किया है वहीं उपरोक्त तीनों घायलों का नीमच जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है वही पुलिस द्वरा शिवदान के शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौप जाएगा।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Leave a comment