लापरवाह सफेद कलर की स्विफ्ट कार चालक ने शराब के नशे में पतासे के ठेले को मारी टक्कर,2 घायल,उपचार जारी

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अफीम फैक्ट्री और चर्च के बीच बुधवार शाम एक सफ़ेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे लगे पतासे के ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पतासे के ठेले पर खड़ा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं
ठेला कर्मचारि को भी चोट आई है कार की टक्कर से पतासे का ठेला भी क्षतिग्रस्त हुआ है और ओर उसका समान भी सड़क पर बिखर गया।बताया जा रहा है की कार किसी ठेकादर की है और कार चालक शराब के नशे में था जिसके कारण यह हादसा घटित हुवा है घटना के बाद घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां एक गंभीर घायल का उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्तार पिता हुसैन खान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम नया भाट खेड़ा केसुंदा बुधवार शाम 4:30 से 5:00 के बीच अफीम फैक्ट्री और चर्च के बीच सड़क किनारे लगे मस्तान पानी पतासे के ठेले पर पतासे खाने के लिए रुका था इसी दौरान एक स्विफ्ट कार चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उक्त पतासे के ठेले को जोरदार टक्कर मार दी,इस घटना में सत्तार गंभीर रूप से घायल हुआ है वही पतासे के ठेले पर कार्य कर रहे विशाल पिता परम सुख बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी स्कीम नंबर 7 को भी चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, बताया जा रहा है कि उक्त पतासे का ठेला देवेंद्र पिता भारत सिंह कुशवाहा का है और इस घटना में पतासे का ठेला भी क्षतिग्रस्त हुआ है साथ ही समान भी सड़क पर बिखर गया।वही ठेला संचालक के अनुसार इस घटना में ठेले सहित करीब 70 से 80 हजार का नुकासन हुवा।वही पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है।

Leave a comment