पानी मे डूबने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत,एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू,20 घण्टे बाद मिली लाश,पीएम के बाद शव परिजनों को सोप

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपध्याय। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फिल्टर प्लांट के सामने स्थित तालाब में 42 वर्षीय व्यक्ति की नहाने के दौरान अधिक गहराई में जाने से पानी में डूबने के कारण मौत हो गई,घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई जिसपर पुलिस ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया जिसके बाद एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया और करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक व्यक्ति की लाश पानी के बाहर निकल गई जिसके शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया,जहा पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया है। जिला अस्पताल में मृतक के परिजन दिलीप सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके अंकल का लड़का बलवंत सिंह पिता शंभू सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी जीरन बीते कल मंगलवार को दोपहर 2:00 के लगभग जीरन फिल्टर प्लांट के सामने स्थित तालाब में नहाने गया था जहां अधिक गहराई होने के कारण वह काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आया,इसी दौरान मूर्ति विसर्जन कर रहे लोगों ने बलवंत सिंह को पानी में जाते हुए देखा था जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी थी जिसके बाद हमारे द्वारा उक्त घटना की जानकारी जीरन पुलिस को दी, पुलिस द्वारा मौके पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया जिसने बड़ी मशक्कत के बाद आज दोपहर 12:30 से 1:00 बजे के बीच बलवंत का रेस्क्यू कर उसके शव को बाहर निकाला। मृतक के भाई दिलीप सिंह ने यह भी बताया कि बलवंत सिंह नशे का आदी था जो कि नशे की हालत में ही पानी में नहाने के लिए उतर गया इसी दौरान यह घटना घटित हुई है, इस मामले में जीरन पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है इस रेस्क्यू में एसडीआरएफ टीम की प्लांटुन कमांडर पुस्पा पंवार के नेतृत्व में गौरव गुजराती,लक्ष्मण सिंह,श्याम धनघर,भरत कुमार,अशोक गुंदरात,राजू,मुकेश, दशरथ राधेश्याम खराड़ी (वाहन चालक) की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a comment