Ad image

जनरेटर के पंखे में बाल आने से 12 वर्षीय बालिका गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया उदयपुर रेफर

Mahendra Upadhyay
1 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होली चौक एरिया में उस समय बड़ी घटना घटित हुई जब माताजी विसर्जन के लिए निकल रहे एक चल समारोह में शामिल 12 वर्षीय बालिका जनरेटर के पास राखी पानी की केन में पानी पीने गई,इस दौरान बालिका के बाल जनरेटर के पंखे में आ गए, जिससे वह गंभीर घायल हो गई घटना के बाद तत्काल बालिका को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बालिका का नाम वीरा पिता महेश सेन उम्र 12 वर्ष निवासी बघाना है। जोकि बघाना में निकल रहे माताजी विसर्जन के जुलूस में शामिल थी दोपहर 1:00 के लगभग बालिका होली चौक के समीप पानी पीने के लिए जनरेटर के पास गई थी इस दौरान उसके बाल जनरेटर के पंखे में आ गए जिससे वह गंभीर घायल हो गई इसके बाद उसे नीमच जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया है

Share This Article
Leave a comment