Ad image

कार बाइक की जोरदार भिड़ंत,घटना में पिता पुत्र गंभीर घायल,उपचार जारी,पीड़ितों ने की कार्यवही की मांग

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरखेड़ी मुख्य मार्ग पर शनिवार देर शाम कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई इस घटना में बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पहले नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अन्यत्र रेफर किया गया, जहां पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल में घायलों के परिजन कुंदन माली ने जानकारी देते हुवे बताया कि वह लोग ग्राम कनावटी की कर्मचारी कालोनी के निवासी है उनका छोटा भाई अशोक पिता कंवरलाल माली उम्र लगभग 48 वर्ष,अपने पुत्र जयकुमार उम्र 14 वर्ष के साथ उनकी पुत्री पूजा को बाइक से मानस छोड़ने गए थे और वापस लौट रहे थे तभी ग्राम बोरखेड़ी के यहां नीमच की ओर से कार क्रमांक एमपी 04 सीएम 3333 के चालक ललित जेन द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मेरे छोटे भाई अशोक और उसके पुत्र की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया।इस घटना में अशोक और उसका पुत्र जयकुमार गंभीर घायल हो गए जिन्हें राहगिरो द्वारा एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला अस्पताल लाया गया था।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर किया गया है जिनका नीमच के ही निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है कुंदन माली ने बताया कि इस घटना में अशोक के पांव में फेक्चर हुआ है वही शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटे आई है और अशोक के पुत्र जयकुमार के भी पाव में दो जगह से फैक्चर हुए हैं जिसे आईसीयू में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि घायल अशोक के चार पुत्रियां और एक पुत्र है और परिवार में कमाने वाला एकमात्र अशोक ही है जिसकी माली हालत भी ठीक नही है उक्त घटना को लेकर घायल अशोक माली की रिपोर्ट पर सिटी पुलिस ने उक्त कार चालक के खिलाफ एसीटीएस अधिनियम भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत धारा 279 एवं 337 में प्रकरण दर्ज किया है।इस घटना क्रम में परिजनों ने दोषी कार चालक पर कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment