Ads Slider

नीमच में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता, अनुशासन और देशभक्ति के रंग में रंगा,प्रभारी मंत्री ने किया झंडा वंदन

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। जिले में 77वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के विशाल मैदान पर परंपरागत गरिमा, अनुशासन और देशभक्ति के उल्लास के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ।

जिला मुख्यालय पर आयोजित इस मुख्य समारोह में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्रीमती भूरिया ने परेड का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेशवासियों के नाम गणतंत्र दिवस संदेश वाचन किया। अपने संदेश में उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक उत्थान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया।

इसके बाद मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ तथा मुक्त आकाश में आजादी के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिसने समारोह को और भी भावनात्मक बना दिया।मुख्य समारोह में परेड कमांडर विक्रम सिंह भदौरिया एवं सुरेश सिसोदिया के नेतृत्व में सीआरपीएफ नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, वन विभाग, नगर सेना, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, स्काउट, रेडक्रॉस तथा शौर्य दल की टुकड़ियों ने अनुशासनबद्ध कदमताल के साथ शानदार परेड प्रस्तुत की।

हर्ष फायर के बाद निकली परेड ने दर्शकों के मन में गर्व और उत्साह का संचार कर दिया। परेड के उपरांत प्रभारी मंत्री ने सभी प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।समारोह का एक प्रमुख आकर्षण विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई रंगीन एवं ज्ञानवर्धक झांकियां रहीं। नगरपालिका,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जिला पंचायत, उद्यानिकी, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की झांकियों में शासन की योजनाओं और विकास कार्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान कर उनके योगदान को नमन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पीटी प्रदर्शन एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में रंग भर दिए। वहीं विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में सांसाद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,मनासा विधायक माधव मारू, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष,भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल,कलेक्टर हिमांशु चंद्रा,पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल,अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरे समारोह ने गणतंत्र की मूल भावना—एकता, अनुशासन और लोकतंत्र—को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

Share This Article