Ads Slider

धार्मिक स्थलों और वाहन चोरी पर पुलिस का शिकंजा: 10 वारदातों का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच। महेंद्र उपाध्याय। जिले में धार्मिक आस्था को निशाना बनाकर की जा रही चोरी की घटनाओं और लगातार बढ़ रही वाहन चोरी पर नीमच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना नीमच सिटी की विशेष टीम ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 10 चोरी की वारदातों में शामिल थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।एसपी जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चांदी के छत्र, मुकुट एवं अन्य आभूषण, नगद राशि सहित लगभग ₹1 लाख 52 हजार का मशरूका और 04 चोरी की मोटर साइकिलें जब्त की गई हैं। आरोपी धार्मिक स्थलों में रखी दानपेटियों और वाहन चोरी को अपना मुख्य निशाना बनाते थे।पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों—नीमच सिटी, जीरन, जावद, पिपलियामंडी और बघाना—में मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की गई थी। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और सतत निगरानी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचने में सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बालाजी मंदिर असराना, कालिका मंदिर बघाना, अंबेमाता मंदिर कल्याणपुरा, देवनारायण मंदिर परिसर, शाहबुद्दीन दरगाह, मेघपुर बालाजी मंदिर सहित जावद और मनासा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में चोरी करना स्वीकार किया है। इसके अलावा आरोपियों ने पिपलियामंडी और जावद क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को भी अंजाम देना कबूला है।पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस सफल ऑपरेशन में निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान, उपनिरीक्षक प्रदीप शिंदे सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।अंत में पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें, ताकि अपराध पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।

Share This Article