नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवली देवली में रविवार सोमवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने गांव के एक मकान और दुकान को निशाना बनाया है यहां चोरों ने दुकान के रास्ते घर में प्रवेश किया।और दुकान में रखी नकदी व कपड़े ओर कमरों में रखी ज्वेलरी पर हाथ साफ करदिया,इसके साथ ही चोर अपने साथ घर में रखी अलमारी भी उठा कर ले गए और घर से करीब 100 फीट की दूरी पर जाकर अलमारी को तोड़ कर उसमें रखी नगदी ले उड़े। सागर मंथन यह पूरी घटना गाँव मे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है,घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर मौका निरीक्षण किया गया साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले,पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।शंकर पिता नारायण नागदा ने सागर मंथन को जानकारी देते हुवे बताया कि बीती रात 2 बजे से लेकर 3 बजे के बीच अज्ञात चोर दुकान के रास्ते घर में घुसे थे दुकान के ऊपर वाले कमरे में एक भाई और दूसरा नीचे वाले कमरे में सो रहा था जिसपर चोरों ने कमरों की साकल लगा दी,फिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया 92 हजार दुकान से ओर 1 लाख 30 हजार अलमारी में रखे थे चोरों की खटपट से बड़े भाई उठ गए जिसपर चोरों ने कहा कि शोर मचाया तो जानसे मारदेंगे इसके बाद चोर अलमारी ही उठाकर ले गए जिसमे सोना चांदी की ज्वेलरी भी थी। चोरों ने अलमारी घर से करीब 100 फीट की दूरी पर ले जाकर तोड़ी और उसमें से नकदी व ज्वेलरी चुरा ले गए, इसी बीच गांव वाले भी उठ गए और पुलिस को सूचना दी गई इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका निरीक्षण कर छान बिन शुरू की।