Ad image

नीमच में लोकायुक्त ने की कार्यवाही,कांग्रेस के पूर्व पार्षद साबिर मसूदी 1 लाख 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिफ्तार,मौके पर कार्यवाही जारी

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने एक लाख 25 हजार की रिश्वत लेते कांग्रेस के पूर्व पार्षद साबिर मसूदी को गिरफ्तार किया है।महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डीएसपी सुनील तालान एवं राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने दिनांक 23 नवंबर को नकुल जैन पिता नन्दकुमार जैन निवासी 106 राजस्व कालोनी से 1 लाख 25 हजार रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पूर्व पार्षद साबिर मसूदी को रंगे हाथ गिरफातर किया है। यह रिश्वत शोरूम निर्माण में एमओएस का उल्लंघन मै कार्यवाही नहीं करने के एवज मैं मांगी थी।यह राशि साबिर मसूदी ने अपनी पार्षद पत्नी रानी बी मसूदी के नाम से मांगी थी। पार्षद की सहमति भी इसमें थी।आज जैसे ही साबिर मसूदी ने रिश्वत की राशि ली तभी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। साबिर मसूदी एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा- 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया। है और मौके पर कार्यवाही जारी है।कार्यवाही के दौरान प्रधान आरक्षक हितेश लालावत,आरक्षक इसरार,श्याम शर्मा,उमेश जाटव,संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम मौके पर मोजूद है जो कार्यवाही कर रही है।बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी द्वारा निर्माण कार्य के दौरान एमओएस का उल्लंघन किए जाने पर डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इस संबंध में लोकायुक्त को शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम शुक्रवार देर रात नीमच पहुंची और शनिवार सुबह 9:45 बजे काटजू मार्केट जहां निर्माण चल रहा है वहां दबिश देकर साबिर मसूदी को 1,25,000 नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार होने के बाद पूर्व पार्षद साबिर मसूदी को सर्किट हाउस लाया गया। यहां लोकायुक्त टीम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Share This Article
Leave a comment