नीमच।महेंद्र उपाध्याय। नीमच जिला जेल कनावटी में एनडीपीएस के सजा याफ्ता कैदी की गुरुवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।इसके बाद न्यायिक करवाई कर देर शाम चिकित्सकों की पैनल में मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया। जिला जेल अधीक्षक यशवंत कुमार मांझी ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि दशरथ दास पिता प्रहलाद दास बैरागी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कंजार्डा वर्ष 2020 में 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत एनडीपीएस जावद कोर्ट से 10 साल की सजा के लिए जिला जेल कनावटी भेजा गया था जो वर्ष 2020 से कनावटी जेल में बंदी था और बीमार रहता था जिसका कई बार उपचार कराया गया।आज गुरुवार को जब दशरथ की तबीयत खराब हुई तो उसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई इस मामले में न्यायिक जांच और कार्रवाई के बाद पीएम कर शव परिजनों को सोपा जा रहा है शव परीक्षण के दौरान नीमच जिला चिकित्सालय में न्यायाधीश अंकित जैन जेल अधीक्षक यशवंत कुमार माझी जेल का स्टाफ कैंट पुलिस मौजूद रही और चिकित्सकों की पैनल में मृतक के शव का परीक्षण किया गया, इसके बाद शव परिजनों को सोपा गया।