नीमच। महेंद्र उपाध्याय। जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम घासुंडी बामनी में भूमि बटांकन के नाम पर हल्का पटवारी द्वारा आवेदक से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।जहा लोकायुक्त टीम द्वरा कार्यावाही की जा रही है। लोकायुक्त अधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिले के ग्राम घसुंडी बामनी निवासी आवेदक पारसमल शर्मा ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें उसने बताया कि ग्राम घसुंडी बामनी के हल्का नंबर 5 के पटवारी दिनेश चौरडिया द्वारा उससे भूमि बटांकन के नाम पर 21 हजार की रिश्वत मांगी गई है जिसकी कुछ राशि वह जमा कर चुका है और आज अंतिम राशि जमा करना तय किया गया था।जिसपर आज आवेदक द्वारा जैसे ही पटवारी को 7000 की राशि दी गई तभी मौके पर मौजूद टीम द्वारा तत्काल उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है इस मामले में आवेदक ने एक ऑडियो भी उपलब्ध कराया है जिसमें पटवारी द्वारा यह कहा गया है कि यह राशि ऊपर अधिकारियों तक जाती है फिलहाल मामले में कार्यवाही की जा रही है और राशि किन अधिकारियों तक जाती है उसमें भी जांच की जाएगी।आवेदक पारसमल शर्मा ने बताया कि उसके पिता के नाम की भूमि तीन भाइयों में बटांकन करनी है जिसको लेकर उसने आवेदन हल्का पटवारी के समक्ष प्रस्तुत किया था जिसके 2000 उनके द्वारा लिए गए और पूरे मामले में 21000 की रिश्वत पटवारी द्वारा मांगी गई थी जो अलग-अलग टुकड़ों में कभी 5000 कभी 6000 दी गई।आज अंतिम किस्त 7000 मेरे द्वारा उन्हें दी गई है पटवारी द्वारा 1000 की राशि और मांगी जा रही है जो मेरे पास नही थी। इस मामले की शिकायत मेरे द्वारा लोकायुक्त में की गई थी जिस पर आज विभाग द्वारा कार्रवाई कर पटवारी को गिरफ्तार किया है।