Ad image

एसपी के निर्देश पर नपा व यात्रायत विभाग ने की सयुक्त कार्यवाही,3 ट्रको को जप्त कर की चलानी कार्यावाही

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दशहरा मैदान में विगत लंबे समय से ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों द्वारा ट्रैकों में माल लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निरंतर हो रहा है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ रही है दशहरा मैदान में दिनभर भारी वाहनों का जमावड़ा रहता है जिसकी शिकायत क्षेत्र वासियों द्वारा पूर्व में कलेक्टर,नगर पालिका और एसपी को की गई थी। उक्त शिकायत के निराकरण को लेकर गुरुवार को एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश पर यातायात विभाग और नगर पालिका द्वारा शहर के दशहरा मैदान में कार्रवाई करते हुए मौके पर खड़े तीन ट्रैकों को जप्त कर उन पर न्यायालयिन चालानी कार्रवाई की गई है इसके अतिरिक्त लंबे समय से खड़े ट्रैकों को भी क्रेन के माध्यम से हटाया जाएगा ।कार्यवही के दौरान ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को भी विभाग द्वारा सख्त हीदायत दी गई है कि दशहरा मैदान में अवैधानिक रूप से चलाए जा रहे ट्रांसपोर्टिंग के कार्य को बंद कर ट्रैकों का प्रवेश नहीं होने दिया जाए। उक्त मामले में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के दशहरा मैदान में ट्रांसपोर्ट व्यसाइयो द्वारा माल अनलोडिंग और लोडिंग का कार्य किया जाता है जिसकी शिकायत क्षेत्र वासियों द्वारा एसपी और कलेक्टर कार्यालय में की गई थी उक्त शिकायत निवारण को लेकर एसपी के निर्देश पर आज कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैकों को जप्त किया है और न्यायालीन चालानी कार्रवाई की जा रही है इसके अतिरिक्त वहां लंबे समय से खड़े ट्रैकों को भी हटाने की हिदायत दी गई है।

Share This Article
Leave a comment