नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। नीमच नगर पालिका शहरी क्षेत्र के 64 विनियमित सफाई कर्मचारी अपनी नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर विगत 7 दिनों से नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठे हैं और मांग पूरी करने को लेकर आज गुरुवार को सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका परिसर में आत्मदाह की चेतावनी दी गई थी,गुरुवार शाम 4:00 बजे नगर पालिका कार्यालय परिसर के अंदर ही विनियमित सफाई कर्मचारी लकड़ियों की चिता बनाकर हाथ मे पेट्रोल लिए उस पर बैठ गए और आत्मदाह की चेतावनी दी गई, जिसकी सूचना मिलते ही कैंट टी पुष्पा चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले में सफाई कर्मचारियों को समझाइए दी गई,लंबी समझाइश के बाद नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ नगर पालिका अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा टेकचंद बुनकर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों को समझाईश देकर प्रदर्शन समाप्त करवाया गया। सफाई कर्मचारी लालाराम घेंघट ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा 1 जनवरी 2024 को विनियमितीकरण में काम कर रहे 64 कर्मचारियों को स्थाई करने का आदेश जारी किया है और उसका पत्र भी नगर पालिका सीएमओ द्वारा हमें भी प्राप्त हुआ है परंतु नगर पालिका द्वारा शासन के पत्र अनुसार हमारा वेतन 15500 नहीं दिया जाकर पुराना वेतन 5120 ही दिया जा रहा है जिसको लेकर हमारे द्वारा नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखा गया परंतु उसका कोई जवाब सीएमओ द्वरा हमे नही दिया गया जिसके बाद हमलोगों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में चार बार आवेदन दिए,परंतु उसका भी कोई निराकरण नहीं निकला तो मजबूरन हमें आज आत्मदाह जैसा कदम उठाना पड़ा, आत्मदाह की सूचना पर पुलिस प्रशासन और नगर पालिका सीएमओ यहां पहुंचे हैं उन्होंने आश्वासन दिया है कि शासन के पत्र प्राप्त होते ही अगले ही दिन से उनकी मांगे पूर्ण कर दी जाएगी इसके बाद हमारे द्वारा प्रदर्शन समाप्त किया गया है।
इस मामले में नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि विनिमती कारण के सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित वेतन की मांग की जा रही है इन लोगों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रकाश कलोसिया द्वारा कॉन्फ्रेंस में कुछ घोषणा की गई है उन्हें भी इसमें जोड़ा जाए परंतु जब तक शासन से हमें कोई पत्र प्राप्त नहीं होता तब तक हम उनकी समस्या का निराकरण नहीं कर सकते ऐसे में हमारे द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को समझाईश दी गई है कि प्रशासन के पत्र प्राप्ति के बाद ही उनकी समस्या का निराकरण हो पाएगा जिस पर वह सहमत है और उनका प्रदर्शन समाप्त करवाया गया है
विनियमित सफाई कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन,बुझी चिता पर बैठ दी आत्मदाह की चेतावनी,सूचना मिलते ही केंट पुलिस व नपा अधिकारी पहुचे मौके पर आश्वाशन के बाद मामला शांत

Leave a comment
Leave a comment