Ad image

पटवारी की रिपोर्ट के बाद 72 बीघा गोचर की भूमि मेसे 8 हेक्टेयर जमीन से प्रसाशन ने हटाया अतिक्रमण,सरपंच ने लगाए भेदभाव के आरोप फिर की जाएगी शिकायत

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। नीमच जिले के ग्राम केनपुरिया में जिला प्रशासन द्वारा गोचर की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है यहां प्रशासन द्वारा 72 बीघा गोचर की भूमि में से 8 हेक्टेयर जिस पर करीब 10 से 15 लोगों का कब्जा था को हटाया गया, बता दे की पटवारी द्वरा गांव में स्थित गोचर की 72 बीघा जमीन पर गांव के ही लोगों का अतिक्रमण होने की रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें 8 हेक्टेयर भूमि पर करीब 10 अधिक अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा गोचर की भूमि पर कब्जा किया गया था जिस पर तहसील न्यायालय में विधिवत प्रकरण चल और अतिक्रमण हटाने के आदेश भी जारी हुए।नायाब तहसीलदार कविता कड़ेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में 72 बीघा जमीन पर अवैध अतिक्रमण होने की रिपोर्ट पटवारी द्वारा प्रस्तुत की गई थी जिसमें न्यायालय में प्रकरण चलने के बाद अतिक्रमण हटाने आदेश पारित किया गया, इसके बाद अतिक्रमण कर्ताओ को स्वत ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए, परंतु अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा अतिक्रमण हटाने की बजाय उसपर फसल उगाई का कार्य कर दिया गया,इसके बाद आज शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। और जमीन को सुरक्षित रखने हेतु खाई लगाई गई है।वही ग्राम पंचायत अडमलिया के सरपंच शांतिलाल कच्छावा ने कार्यवाही में भेदभाव के आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में गोचर की करीब 72 बीघा जमीन पर 15 से 20 लोगों का कब्जा है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर की गई है लेकिन प्रशासन द्वारा केवल 8 हैकटेयर भूमि से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई निष्पक्ष ना होकर खानापूर्ति के लिए की जा रही है। इससे जमीन सुरक्षित नहीं रहेगी, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पुनः कलेक्टर को की जाएगी। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार,पटवारी,गिरदावर और गांव के चौकीदार सहित नगर पालिका की जेसीबी और नपा कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment